Rose Flower Face pack for Summer: हम सभी अपने स्किन केयर रूटीन में गुलाब जल (Rose Water in Hindi) का इस्तेमाल करते हैं। कोई गुलाब जल क्लींजर, तो कोई टोनर का यूज करता है। वहीं, गुलाब जल को मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर या बेसन जैसे फेस पैक्स में भी मिलाया जाता है। आपको बता दें कि गुलाब जल, गुलाब के फूलों से ही बनाया जाता है। ऐसे में आप चाहें तो सीधे तौर पर गुलाब के फूलों का फेस पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स की मात्रा अधिक होती है, जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं। इसके साथ ही, गुलाब के फूल त्वचा को ठंडक देते हैं। इनसे त्वचा की जलन, इरिटेशन और खुजली भी ठीक हो सकती है। तो आइए, इस लेख में जानते हैं गुलाब के फूलों से बने 4 फेस पैक (Rose Flower Face Pack in Hindi) के बारे में-
गर्मी के लिए गुलाब के फूलों के फेस पैक- Rose Flower Face pack for Summer
1. गुलाब के फूल और दूध
गर्मी में आप गुलाब के फूल और दूध से बना फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा को ठंडक मिलेगी। त्वचा की खुजली और जलन शांत होगी। साथ ही, यह फेस पैक एक एक्सफोलिएटर के रूप में भी काम करता है। इससे सारी डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाती है। रूखी और बेजान त्वचा रिपेयर होती है।
- इसे बनाने के लिए आप कुछ गुलाब के फूल लें।
- इन्हें अच्छी तरह से धो लें। अब इनका बारीक पेस्ट बना लें।
- इसमें बेसन और कच्चा दूध मिलाएं।
- अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
- 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
- इससे आपके चेहरे पर गुलाबी निखार आएगा।

2. गुलाब के फूल और शहद
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप गुलाब के फूल और शहद से बना फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। इससे स्किन मुलायम और कोमल बनेगी। अगर आप गुलाब के फूल और शहद से बना फेस पैक लगाएंगे, तो इससे त्वचा के दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा। गुलाब के फूल और शहद त्वचा को ठंडक देने में भी मदद करते हैं।
- इस फेस पैक को बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बना लें।
- इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें।
- आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से धो लें।
3. गुलाब के फूल और ऑरेंज पील पाउडर
अगर चेहरे पर दाग-धब्बे या डार्क स्पॉट्स हैं, तो आप गुलाब के फूल और ऑरेंज पील पाउडर फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब के फूल और संतरे के छिलकों का पाउडर बना लें। दोनों को एक साथ मिक्स करके लगाने से त्वचा की खूबसूरती निखरने लगती है। त्वचा से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।
- इसके लिए आप आधा चम्मच फूलों के फूलों का पाउडर लें।
- इसमें आधा चम्मच ऑरेंज पील पाउडर मिक्स करें।
- अब इसमें गुलाब जल मिक्स करें। आप चाहें तो दही भी मिला सकते हैं।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
- इससे चेहरे की चमक और सुंदरता बढ़ेगी।

4. गुलाब के फूल और चंदन पउडर
आप गुलाब के फूलों और चंदन पाउडर का फेस पैक भी गर्मियों में अप्लाई कर सकते हैं। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा को ठंडक मिलेगी। गर्मी की वजह से होने वाले फोड़े-फुंसियों से बचाव होगा। साथ ही, टैनिंग और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा। गुलाब के फूल और चंदन पाउडर त्वचा की रंगत में भी सुधार करते हैं।
- इसके लिए आप गुलाब के फूलों को बारीक पीस लें।
- इसमें चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाएं।
- अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें।
- आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से धो लें।
आप भी गर्मियों में अपने चेहरे पर गुलाब के फूलों से बने फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इन फेस पैक्स को लगाने से आपके चेहरे पर निखार आएगा। चेहरे से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और खूबसूरती बढ़ेगी।