रातभर भीगे हुए अदरक का पानी पीने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, रहेंगे स्वस्थ

Health Benefits of Ginger Water Soaked Overnight: रातभर भीगे हुए अदरक का पानी पीने से शरीर की कई बीमारियां आसानी से दूर होती हैं।

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Mar 15, 2023 11:35 IST
रातभर भीगे हुए अदरक का पानी पीने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, रहेंगे स्वस्थ

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Health Benefits of Ginger Water Soaked Overnight: अदरक औषधियों गुणों से भरपूर होती हैं। इसमें प्रचुर मात्रा में पोटेशियम, सोडियम, आयरन, विटामिन सी और प्रोटीन आदि पाए जाते हैं। इसके सेवन से इम्यूनिटी मजबूत होती है और पाचन तंत्र की अनेक समस्याएं दूर होती हैं। अदरक को खाने से पेट में गैस, अपच, कब्ज और एसिडिटी की परेशानी नहीं होती हैं। कई लोग अदरक को ऐसे ही खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आज हम आपको रातभर भिगी हुई अदरक के पानी पीने के फायदे के बारे में बताएंगे। ये पानी पीने से शरीर की कई समस्याएं आसानी से दूर होगी और शरीर में बीमारियां भी नहीं लगेगी। रात भर पानी में अदरक भिगोने से वजन घटाने में मदद मिलती है और त्वचा को भी अनेक फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं रातभर भिगी हुई अदरक का पानी पीने के अन्य फायदों के बारे में।

वजन घटाने में मददगार

रात भर भिगी हुई अदरक का पानी पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है। इस पानी को पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और फैट को कम करने में मदद मिलती है। अदरक का पानी पीने से पेट भरा हुआ फील होता है। जिससे अतिरिक्त खाने से निजात मिलती है और वजन घटाने में मदद मिलती है।

पाचन के लिए फायदेमंद

रात भर भिगी हुई अदरक का पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और इसकी अनेक समस्याएं भी दूर होती हैं, जो लोग अदरक को खाना नहीं चाहते। वह पानी पीकर भी अदरक का फायदा उठा सकते है। अदरक का पानी पीने से पेट में जलन, अपच, गैस, मितली और एसिडिटी की समस्या दूर होती है। ये खाना पचाने में मदद करता है।

इम्यूनिटी बढ़ाए

अदरक में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत करने के साथ शरीर में बीमारियां लगने से बचाता हैं। रातभर भिगी हुई अदरक का पानी पीने से शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं और शरीर हेल्दी रहता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स

डायबिटीज में मददगार

रात भर भिगी हुई अदरक का पानी पीने से डायबिटीज की समस्या आसानी से दूर होती है। रात भर अदरक को पानी में भिगोने से इसके सारे गुण पानी में आ जाते है। फिर ये पानी पीने से शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

त्वचा के लिए फायदेमंद

रात भर भिगी हुई अदरक का पानी पीने से त्वचा में निखार आता है और त्वचा की कई समस्याएं भी आसानी से दूर होती हैं। इसको पीने से टॉयलेट के जरिए शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकलते है और स्किन ग्लोइंग बनती है।

रात भर भिगी हुई अदरक का पानी पीने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं। लेकिन ध्यान रखें इस पानी को पीने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

All Image Credit- Freepik

Disclaimer