
Castor Oil Hair Growth Mask: क्या आपके सिर पर बाल कम हो रहे हैं? बाल कम होने के कारण, स्कैल्प साफ नजर आने लगता है। अगर हां, तो आप हेयरफॉल का शिकार हैं। हेयरफॉल की समस्या, आम होती जा रही है। पोषक तत्वों का सेवन न करना, तनाव में रहना, खराब लाइफस्टाइल फॉलो करना, हेयर केयर रूटीन फॉलो न करने जैसे कारणों के चलते, बाल कमजोर हो जाते हैं। हेयर ग्रोथ के लिए, लोग दवा और उत्पादों का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले, सभी उत्पाद फायदेमंद नहीं होते। इनके साइड इफेक्ट्स, थोड़े समय में ही नजर आने लगते हैं। ऐसे में हेयर ग्रोथ के लिए क्या करना चाहिए? बालों को लंबा और घना बनाने के लिए, कैस्टर ऑयल (Castor Oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैस्टर बीन से मिलने वाले तेल को अरंडी तेल के नाम से भी जानते हैं। ये तेल, रिकिनोइलिक एसिड से भरपूर होता है। यह एक प्रकार का, फैटी एसिड है। स्कैल्प में फ्लो को बढ़ावा देने के लिए, कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैस्टर ऑयल, बालों का पीएच स्तर, संतुलित करता है। कैस्टर ऑयल में, विटामिन-ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। बालों को नमी देने के लिए भी, कैस्टर ऑयल फायदेमंद माना जाता है। हेयर ग्रोथ के लिए, कैस्टर ऑयल को, हेयर मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें इसे 5 अलग तरह से इस्तेमाल करने के तरीके और फायदे।
1. कैस्टर ऑयल और एलोवेरा से बनाएं हेयर मास्क- Castor Oil and Aloe Vera
बालों की ग्रोथ के लिए, एलोवेरा फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा में विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-ई आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। कैस्टर ऑयल और एलोवेरा को मिलाकर, आप एक आसान हेयर मास्क बना सकते हैं-
- कैस्टर ऑयल में एलोवेरा जेल मिलाएं।
- इस मिश्रण को, बालों पर लगाएं।
- 30 मिनट बाद, बालों को माइल्ड शैंपू और पानी से धो लें।
2. कैस्टर ऑयल और कॉफी से बनाएं हेयर मास्क- Castor Oil and Coffee
हेयर ग्रोथ के लिए, कैस्टर ऑयल और कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी की मदद से, बालों में वॉल्यूम आती है। साथ ही हेयर ग्रोथ के लिए, कॉफी फायदेमंद मानी जाती है। कैस्टर ऑयल और कॉफी से बनने वाले हेयर मास्क का इस्तेमाल ऐसे करें-
- कॉफी पाउडर को हल्का रोस्ट कर लें।
- इसे कैस्टर ऑयल के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
- अब इसे बालों पर लगा लें।
- 20 मिनट बाद, बालों को पानी से धो लें।
- इस मास्क को हफ्ते में 1 बार लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बालों में डैंड्रफ की समस्या दूर करेगी अलसी, जानें इस्तेमाल का तरीका
3. कैस्टर ऑयल और सरसों के तेल से बना हेयर मास्क लगाएं- Castor Oil and Mustard Oil
सरसों का तेल, बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद माना जाता है। सरसों के तेल में, मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड मौजूद होता है। इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। आगे जानें, इस हेयर मास्क को बनाने का तरीका-
- बराबर मात्रा में कैस्टर ऑयल और सरसों का तेल मिला लें।
- इस मिश्रण को बालों पर लगाकर रखें, फिर 20 मिनट बाद, बालों को धो लें।
- कैस्टर ऑयल और सरसों के तेल के गुणों से बाल जल्दी ग्रो कर सकेंगे।
4. कैस्टर ऑयल और करी पत्ते से बनाएं हेयर मास्क- Castor Oil and Curry Leaves
करी पत्ता बालों के लिए एक टॉनिक की तरह काम करता है। बालों की ग्रोथ के लिए ये, फायदेमंद माना जाता है। कैस्टर ऑयल के साथ करी पत्ते को मिलाकर, बालों पर लगाने से हेयर ग्रोथ तेजी से हो सकती है। जानें इस हेयर मास्क को बनाने का तरीका-
- कैस्टर ऑयल को हल्का गरम करें।
- तेल में, साफ करी पत्तों को डालकर उबालें।
- जब, करी पत्ते का अर्क तेल में मिल जाए, तो गैस बंद करके तेल को ठंडा होने दें।
- अब इस मिश्रण को, बालों पर लगाएं और मालिश करें।
- मिश्रण को बालों पर रातभर के लिए लगाकर भी रख सकते हैं।
5. कैस्टर ऑयल और केले से बनाएं हेयर मास्क- Castor Oil and Banana
बालों की ग्रोथ के लिए कैस्टर ऑयल और केले से बना हेयर मास्क लगाएं। केले में, पोटैशियम, कार्ब्स और विटामिन-के होता है। इसकी मदद से, बालों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए-
- केले को मैश करें। इसमें 1 चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाएं।
- इस मिश्रण को बाल और स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें।
- फिर 30 मिनट बाद, बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
कैस्टर ऑयल से बने इन 5 तरह के हेयर मास्क का इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।