Tips To Take Care Of Curly Hair In Summer In Hindi: गर्मी के मौसम स्किन और बालों से जुड़ी कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इन दिनों पसीना बहुत ज्यादा आता है। अगर समय-समय पसीना साफ न किया जाए, तो वह बॉडी में चिपक जाता है, जिससे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इससे शरीर में दुर्गंध, रैशेज जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं। बालों पर भी इसका असर पड़ता है। इसलिए, यह कहा जाता है कि इन दिनों बालों की स्पेशल केयर भी की जानी चाहिए। ऐसा न किया जाए, बालों में डैंड्रफ, हेयर फॉल जैसी समस्या होने लगती है। खासकर, कर्ली बालों के साथ इस तरह की परेशानियां अधिक झेलनी पड़ती है। जिन लोगों के बाल कर्ली है, उन्हें चाहिए कि नियमित रूप से अपने बालों की केयर करें। यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने बालों की प्रॉपर केयर कर सकते हैं। इससे बाल शाइनी और खूबसूरत भी बनते हैं। इस बारे में हमने राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की। (Curly Hair Ki Care Kaise Kare)
गर्मियों में कर्ली हेयर की केयर करने के टिप्स
बालों की कंडीशनिंग करें
गर्मी के मौसम में कर्ली बालों की केयर करने के लिए जरूरी है कि उनकी कंडीशनिंग की जाए। कंडीशनिंग करने से बालों में उलझन कम होती है और आसानी सुलझ भी जाते हैं। लेकिन, ज्यादातर लोग जिनके कर्ली हेयर हैं, वे अपने बालों की केयर करने से बचते हैं। जबकि, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। कंडीशनिंग करने के लिए ऐसे हेयर प्रोडक्ट खरीदें, जिसमें मॉइस्चराइजर हो।
इसे भी पढ़ें: घुंघराले बालों की इन 5 तरीकों से करें देखभाल, बाल रहेंगे स्मूद-मॉइस्चराइज्ड
स्कैल्प की मसाज करें
गर्मियों में लोग ऑयलिंग कम करते हैं और बार-बार बाल धोते हैं। उन्हें लगता है करने से सिर साफ होता है। जबकि, ऐसा करने से बालों की ड्राइनेस बढ़ती है। खासकर, कर्ली बालों में यह दिक्कत अधिक देखने को मिल सकती है। हालांकि, कर्ली बालों को सीधे बालों की तुलना में ज्यादा बार वॉश करना चाहिए। लेकिन, हर बार वॉश करने से पहले हेयर ऑइलिंग जरूर करें। इस दौरान चंपी करना और स्कैल्प की मसाज करना अच्छा होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और बालों को मजबूती भी मिलती है।
हीट स्टाइलिंग न करें
गर्मियों के दिनों में पसीने ज्यादा आते हैं। जब पसीना स्कैल्प पर चिपक जाता है। उस पसीने में गंदगी और धूल-मिट्टी भी आकर चिपकती है। ऐसे में डैंड्रफ होने का रिस्क रहता है, जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इस पर अगर आप ही स्टाइलिंग करेंगे, तो बाल और भी ज्यादा कमजोर हो सकते हैं। गर्मियों में कर्ली हेयर पर हीट स्टाइलिंग कम करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : घुंघराले बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, बढ़ेगी सॉफ्टनेस और शाइन
यूवी रेज से प्रोटेक्ट करें
बाल चाहे, कर्ली हो या नॉर्मल। हर तरह के बालों को यूवी रेज से प्रोटेक्ट करना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि यूवीरेज की वजह से सिर में ड्राइनेस हो जाती है, जिससे रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। यही नहीं, यूवी रेज की वजह से बालों के अंतिम सिरे दो मुंहे हो जाते हैं। ऐसे में बाल अधिक टूटते हैं। इस तरह की परेशानी से बचाना है, तो कर्ली हेयर वालों को अपने हेयर को प्रोटेक्ट करना चाहिए। इसके लिए, जब भी घर से बाहर निकलें, हेयर स्कार्फ पहनें। साथ ही, सन प्रोटेक्टिव प्रोडक्ट्स यूज करना सही होता है।
खुद को हाइड्रेट रखें
जिन लोगों के कर्ली बाल हैं, उन्हें खुद को हाइड्रेट जरूर रखना चाहिए। इससे बाल न सिर्फ बाहरी तरफ से मजबूत बनते हैं, बल्कि अंदरूनी तरफ से भी बालों को हेल्दी बनाया जा सकता है। इससे बालों का टूटना कम होता है और बालों के वॉल्यूम में भी सुधार होता है।
All Image Credit: Freepik