करवा चौथ से पहले लगाएं एवोकाडो और केले का हेयर मास्क, बाल बनेंगे शाइनी और मुलायम

Karwa Chauth 2024 DIY Avocado and Banana Hair Mask: त्योहारी सीजन में बालों की ड्राइनेस खत्म करने में एवोकाडो और केले का मास्क आपकी मदद कर सकता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
करवा चौथ से पहले लगाएं एवोकाडो और केले का हेयर मास्क, बाल बनेंगे शाइनी और मुलायम

Karwa Chauth 2024 DIY Avocado and Banana Hair Mask: करवा चौथ का दिन हर सुहागिन महिला के लिए बहुत खास होता है। इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) के खास मौके पर हर महिला की चाहत होती है कि वह सुंदर नजर आए और सिर्फ पति ही नहीं परिवार का हर सदस्य उसकी खूबसूरती की तारीफ करे। ऐसे में महिलाएं सिर से लेकर पैर तक को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत कुछ करती हैं।

विशेषकर करवा चौथ पर महिलाएं बालों की चमक बढ़ाने (Hair Care for Karwa Chauth) के लिए कई तरह के सीरम, शैंपू और कंडीशनर ट्राई करती हैं। लेकिन शैंपू, कंडीशन जैसी चीजें ड्राई और डैमेज बालों की नमी लौटाने में काफी लंबा समय लेते हैं। ऐसे में महिलाएं बालों को मुलायम और शाइनी बनाने और डैमेज को रिपेयर करने के लिए एवोकाडो और केले का मास्क ट्राई कर सकती हैं। आज इस लेख के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं बालों के लिए एवोकाडो और केले का हेयर मास्क (Avocado and Banana Hair Mask) बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः बालों से जुड़ी परेशानियों से राहत दिलाएगी ये चटनी, हेल्थ कोच से जानें रेसिपी

एवोकाडो और केले के हेयर मास्क के फायदे- Benefits of Avocado and Banana Hair Mask

एवोकाडो में ए, डी और ई जैसे आवश्यक विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं, साथ ही फैटी एसिड भी होते हैं जो स्कैल्प और बालों को पोषण देने में मदद करते हैं। केले में पोटैशियम और सिलिका भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। 

बालों में एवोकाडो और केले का मास्क लगाने से यह ड्राईनेस को खत्म करता है। इसके साथ ही एवोकाडो और केले का हेयर मास्क स्कैल्प को पोषण देकर, बालों का टूटना और गिरना भी रोकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः ग्लोइंग स्किन के लिए एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लगाती हैं केले का मास्क, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

एवोकाडो और केले का मास्क लगाने से बाल घने और मजबूत होते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ए, सी, बी, मैग्नीशियम, पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं।

Karwa-Chauth-2024-DIY-hair-mask-ins2

इसे भी पढ़ेंः Karwa Chauth Sargi: करवा चौथ की सरगी में जरूर पिएं नारियल पानी, जानें इसे पीने के फायदे

एवोकाडो और केले का हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री - Avocado and Banana Mask Ingredients

  • 1 पका हुआ एवोकाडो
  • 1 पका हुआ केला
  • 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल

एवोकाडो और केले का हेयर मास्क बनाने का तरीका- How to Make Avocado and Banana Mask 

- सबसे पहले एवोकाडो का गूदा निकालकर एक बड़े बाउल में रख लें

- एवोकाडो के गूदे को अच्छे से मैश करके एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।

- एक पका हुआ केला लेकर इसको अच्छी तरह के मैश करके गूदा तैयार कर लें।

- अब एक बड़े बाउल में एवोकाडो का मैश, केले का गूदा मिलाएं।

इसे भी पढ़ेंः बालों और स्किन को खूबसूरत बनाएगी केसर से बनी ये ड्रिंक, जानें रेसिपी और फायदे

Karwa-Chauth-2024-DIY-hair-mask-ins1

- इस मिश्रण में सबसे आखिर में 1 चम्मच जैतून का तेल डालकर मिक्स करें।

इसे भी पढ़ेंः घर पर देसी घी से बनाएं 100 प्रतिशत नेचुरल मॉइस्चराइजर, मिलेगी ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा

- बालों को शैंपू और पानी से अच्छी तरह के क्लीन करके ये मास्क लगाएं।

- बालों में एवोकाडो और केले का मास्क को आधे घंटे तक लगा रहने दें।

-  इस मास्क को माइल्ड शैंपू से धोने के बाद हल्के हाथों से सीरम का इस्तेमाल करें।

एवोकाडो और केले का हेयर मास्क को लगाने के बाद आपके बाल पहले से ज्यादा मुलायम और शाइनी नजर आएंगे। 

नोट : एवोकाडो और केले का हेयर मास्क एक DIY रेसिपी है। अगर आपको इस हेयर मास्क में मौजूद किसी चीज से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

Read Next

बालों की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा गुड़हल की पत्तियों का हेयर टोनर, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer