टूटते-झड़ते बालों पर लगाएं रागी का हेयर मास्क, शाइनी नजर आएंगे बाल

Homemade Ragi Hair Mask Benefits in Hindi: रागी में एंटी माइक्रोबियल और कैरोटीनॉयड पाया जाता है। जो बालों का झड़ना बंद करते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
टूटते-झड़ते बालों पर लगाएं रागी का हेयर मास्क, शाइनी नजर आएंगे बाल


Homemade Ragi Hair Mask Benefits in Hindi: सर्दी के मौसम में हवा में नमी होने की वजह से बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। इतना ही नहीं गर्मी के मुकाबले सर्दियों में बालों का झड़ना भी दोगुना हो जाता है। इस मौसम में जैसे ही लोग कंघी करते हैं उनके हाथों में बालों का गुच्छा टूटकर आ जाता है। बालों को टूटने, झड़ने और ड्राईनेस बचाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट लगाते हैं। महंगे-महंगे ट्रीटमेंट ट्राई करते हैं। जब इस तरह की चीजें काम नहीं करती हैं तो लोग सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर नुस्खे आजमाने लगते हैं। इतना कुछ करने के बाद भी जब नतीजा शून्य रहता है तो लोग परेशान हो जाते हैं कि अब करें तो करें क्या, जिससे बालों की प्रॉब्लम खत्म हो जाए। अगर आप भी अब तक बालों के लिए यह सब कुछ करके थक चुके हैं तो अब रागी ट्राई कीजिए। रागी बालों की हर प्रॉब्लम का एक सॉल्यूशन है।  विटामिन सी, विटामिन ई, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, आयरन, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन से भरपूर रागी बालों को पोषण देखकर उसे स्मूद बनाती है। रागी का हेयर मास्क बनाकर आप बालों में लगा सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं रागी का हेयर मास्क बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में।

रागी हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री- Ragi Hair Mask Ingredients List

  • रागी का आटा- 2 बड़े चम्मच
  • आंवला का पाउडर- 1 चम्मच
  • नारियल का तेल- 2 चम्मच
  • गुड़हल के ताजा फूल- 2 से 3 पीस

 OnlyMyHealth

रागी का हेयर मास्क बनाने का तरीका- How To Make Ragi Hair Mask in Hindi

  • रागी का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले गुड़हल के फूलों को पानी में भिगो दें। आपको गुड़हल के फूलों को कम से कम 4 से 5 घंटे पानी में फूलने देना है।
  • जब गुड़हल की महक पानी में आ जाए तो पानी को छानकर अलग कर लें। इसके बाद एक बड़ा बाउल लें और इसमें रागी का आटा, आंवला पाउडर डालें।
  • इसी मिश्रण में 1 चम्मच नारियल का तेल डालें। जब सभी चीजें अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो इसमें गुड़हल का पानी डालें।
  • गुड़हल का पानी आपको पेस्ट में बहुत ही कम मात्रा में डालना है। बालों में लगाने के लिए आपका गुड़हल का हेयर मास्क तैयार हो चुका है।
  • बालों को शैंपू से धोने के बाद रागी का हेयर मास्क लगाएं और छोड़ दें। 10 से 15 मिनट क रागी का हेयर मास्क बालों में लगा रहने दें।
  • जब हेयर मास्क सूख जाए तो बालों को नॉर्मल पानी और माइल्ड शैंपू से धो लें। आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में 1 से 2 बार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः Hair Gummies: बालों को बढ़ाने में कितने मददगार साबित होते हैं हेयर गमीज? जानिए एक्सपर्ट से

रागी का हेयर मास्क लगाने के फायदे- Ragi Hair Mask Benefits in Hindi

रागी में एंटी माइक्रोबियल और कैरोटीनॉयड पाया जाता है। यह पोषक तत्व बालों का टूटना और झड़ना रोकते है। रागी के हेयर मास्क को बनाने के लिए गुड़हल के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इस मास्क में फ्लेवोनॉइड्स और अमीनो एसिड्स पाया जाता है। जिसकी वजह से स्कैल्प हेल्दी रहती हैं और डैंड्रफ की प्रॉब्लम नहीं होती है। इस हेयर मास्क के पोषक तत्व स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन सुधारते हैं, जिससे बालों का टूटना और झड़ना कम होता है। 

Image Credit: Freepik.com

Read Next

इन्‍दु ने शेयर क‍िए चमकदार बालों के ल‍िए अपने जमाने के नुस्‍खे, आज भी करें ट्राई तो बालों में आएगी शाइन

Disclaimer