Expert

बदलते मौसम में कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, रूखे बालों की समस्या भी होगी कम

How To Take Care Of Curly Hair In Changing Season: अगर आपके भी कर्ली बाल हैं, तो जानिए बदलते मौस में इनकी केयर कैसे करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
बदलते मौसम में कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, रूखे बालों की समस्या भी होगी कम


How To Take Care Of Curly Hair In Changing Season: मौसम बदलने के साथ स्किन के साथ बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। खासकर अगर बाल कर्ली हैं, तो इस मौसम में बाल ड्राई और फ्रिजी होने के साथ कई बार डैमेज भी हो जाते हैं। बहुत से लोगों का मौसम बदलने के कारण हेयरफॉल भी ज्यादा होता है। मार्केट में ऐसे बहुत से प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो बदलते मौसम में कर्ली बालों की देखभाल करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स को लगाने के बाद भी कर्ली बालों की समस्या कम होने के नाम नहीं लेती है। ऐसे में बदलते मौसम में कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो किया जा सकता हैं। इन टिप्स की मदद से हेयरफॉल कम होने के साथ बाल रूखे कम होंगे और बालों को पोषण भी मिलेगा। बदलते मौसम में कर्ली बालों की देखभाल कैसे करें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने बात की नोएडा के रितु सैलून के हेयर एक्सपर्ट सन्नी से। 

बालों को मॉइस्चराइज रखें

कर्ली बालों में पोषण की कम के कारण बाल रूखे होने के साथ ड्राई भी हो जाते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि बालों को धोने के बाद कंडिशनर अवश्य लगाएं। बालों को मॉइस्चराइज रखने के लिए जेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों को पोषण देने से रूखे बालों की समस्या कम होगी।

सल्फेट-फ्री शैंपू का उपयोग करें

बदलते मौसम में कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए सल्फेट-फ्री शैंपू का उपयोग करें। सल्फेट फ्री शैंपू बालों का पीएच बैलेंस बनाए रखने के साथ बदलते मौसम में बालों में होने वाली परेशानियों को दूर करता हैं। सल्फेट-फ्री शैंपू बालों को चमकदार भी बनाते हैं।

hair care

हफ्ते में 2 बार बाल धोएं

बदलते मौसम में बालों की देखभाल के लिए कम से कम 2 बार बालों को धोएं। लंबे समय तक बालों को न धोने से स्कैल्प पर गंदगी जमा होने के साथ बाल रूखे भी हो जाते हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए बालों को 2 बार धोएं। ऐसा करने से फ्रिजी बालों की समस्या भी कम होगी।

इसे भी पढ़ें- सर्दि‍यों में बालों का खुला रखना पड़ सकता है भारी, एक्‍सपर्ट से जानें इसके नुकसान

हीटिंग प्रोडक्ट्स 

बदलते मौसम में कई बार अचानक से गर्मी हो जाती है। ऐसे में हीटिंग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से बार रूखे होने के साथ फ्रिजी भी हो सकते हैं। हीटिंग प्रोडक्ट्स बालों को रूखा करते हैं। ऐसे में सीजन चेंज होने पर इन्हें लगाने से बचें और इस्तेमाल करना जरूरी हो, तो सीरम लगाकर ही यूज करें।

बालों को ब्लीच कराने से बचें

कई बार कर्ली बालों को लोग ब्लीच कराते है, जो बालों के लिए हानिकारक होने के साथ इनमें मौजूद केमिकल बालों को डैमेज करते हैं। बदलते मौसम में बालों को ब्लीच करने से बचना चाहिए। ये बालों से पोषण को कम करते हैं और बालों को डिहाइड्रेट करते हैं।

बदलते मौसम में कर्ली बालों की देखभाल के लिए इन टिप्स को फॉलो किया जा सकता हैं। हालांकि, अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो इन टिप्स को फॉलो करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

ब्लो ड्रायर और एयर ड्रायर में क्या है बालों के लिए ज्यादा सुरक्षित? जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer