घुंघराले बाल देखने में जितने अच्छे लगते हैं उतना ही इन्हें मैनेज करना मुश्किल होता है। खासकर मानसून के दिनों में नमी के कारण बाल फ्रिजी, उलझे और बेजान हो सकते हैं। दरअसल, नमी के कारण घुंघराले बालों में फ्रिज बढ़ जाता है, जिससे बालों को संभालना मुश्किल हो जाता है। इस मौसम में घुंघराले बालों की सही देखभाल के लिए हाइड्रेटिंग शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करना चाहिए, जो बालों को नमी प्रदान करके फ्रिज को कम करने में सहायक हो। मानसून के दिनों में घुंघराले बालों को टाइट पोनीटेल या बन की बजाय लूज ब्रैड या लो बन से स्टाइल करें, ताकि बालों के टूटने की समस्या कम से कम हो। इस लेख में ग्रेटर कैलाश और नोएडा में स्थित Delhi Wellness Clinics की कॉस्मेटोलॉजिस्ट रितु खारियान, मानसून में घुंघराले बालों को कैसे मैनेज करें इस बारे में बता रही हैं।
मानसून में घुंघराले बालों को कैसे मैनेज करें?
1. कर्ली यानी घुंघराले बालों को मानसून के दिनों में मैनेज करने के लिए केमिकल फ्री हाइड्रेटिंग शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करें। यह आपके बालों को नमी प्रदान करेगा और फ्रिज को कम करेगा। इसके साथ ही हेयर सीरम का इस्तेमाल करें, जिससे बालों को नमी मिले और फ्रिज की समस्या कम हो।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए सेब के सिरके का इस्तेमाल कैसे करें? जानें 3 तरीके
2. बारिश के मौसम में अक्सर लोग भीग जाते हैं और बाल गीले हो जाते हैं। इसके कारण भी घुंघराले बाल वाले लोगों को इन्हें मैनेज करने में समस्या हो सकती है। बारिश में बालों को ढक कर रखें, बालों को गीला होने से बचाने के लिए छाता या रेनकोट का उपयोग करें।
3. मानसून में घुंघराले बालों को मैनेज करने के लिए हफ्ते में एक बार अपने बालों की क्वालिटी के अनुसार हेयर मास्क का उपयोग करें। हेयर मास्क से बालों को गहराई से पोषण मिलेगा। घुंघराले बालों में एवोकाडो और केले का हेयर मास्क बनाकर लगाएं। इसे 30 मिनट तक रखें और फिर शैंपू से धो लें। यह बालों को पोषण देगा और उन्हें सॉफ्ट बनाएगा।
इसे भी पढ़ें: क्या ब्लैक हेयर डाई बालों को नुकसान पहुंचाती है? डॉक्टर से जानें
4. मानसून के दिनों में घुंघराले बालों को मैनेज करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी लाभदायक साबित होता है। आप ताजे एलोवेरा जेल को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के बाद बालों को पानी से साफ करें।
5. मानसून में बालों में रातभर के लिए तेल लगाने से बचना चाहिए। लेकिन शैंपू करने से 1-2 घंटे पहले नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या आर्गन ऑयल से स्कैल्प की मसाज करने से घुंघराले बालों को मैनेज करने में मदद मिल सकती है।
6. बालों को सुखाते समय तौलिए से रगड़ने की बजाय मुलायम तौलिए से हल्के हाथों से सुखाएं। हेयर ड्रायर का उपयोग करने से बचें लेकिन अगर आपको हेयर ड्रायर का उपयोग करना पड़े तो हीट सेटिंग लो पर रखें।
7. मानसून के दिनों में घुंघराले बालों को मैनेज करने के लिए जरूरी है कि आप हेयर स्टालिंग के प्रोडक्ट्स से दूर बनाएं। ऐसा इसलिए, क्योंकि हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स से बालों की क्वालिटी और खराब हो सकती है।
निष्कर्ष
बरसात के मौसम में घुंघराले बालों की देखभाल के लिए ये सभी उपाय कारगर साबित हो सकते हैं। इस बरसात के मौसम में, अपने घुंघराले बालों की सही देखभाल करें और उन्हें फ्रिज-फ्री और शाइनी बनाएं।
All Images Credit- Freepik