Expert

मानसून में फ्रिजी हेयर से हैं परेशान तो आजमाएं ये 5 उपाय, मिलेगा फायदा

मानसून के मौसम में अक्सर लोग फ्रिजी बालों की समस्या से परेशान रहते हैं। यहां जानिए, बारिश में बालों को फ्रिजी होने से कैसे रोकें?
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में फ्रिजी हेयर से हैं परेशान तो आजमाएं ये 5 उपाय, मिलेगा फायदा


मानसून का मौसम अपने साथ भले ही ठंडक लेकर आता है लेकिन इस मौसम में नमी के कारण कई त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं। बारिश के दिनों में बढ़ी हुई नमी और उमस के कारण बाल फ्रिजी हो जाते हैं, जोकि सबसे आम समस्या है। फ्रिजी बाल न केवल देखने में अच्छे नहीं लगते, बल्कि इन्हें संभालना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर कहीं पार्टी में जाना हो तो फ्रिजी बालों को स्टाइल करने के लिए हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिनसे तुरंत को बाल मैनेज हो जाते हैं लेकिन बाद में बालों पर बुरा असर हो सकता है। इस मौसम में फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उपाय आजमा सकते हैं जो न सिर्फ सस्ते होते हैं बल्कि इनका साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इस लेख में अर्बन कंपनी के साथ काम कर रहीं VLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन आशू मैसी फ्रिजी बालों की समस्या कम करने के लिए 5 उपाय बता रही हैं।

बारिश में बालों को फ्रिजी होने से कैसे रोकें?

1. सेब का सिरका, नारियल तेल और शहद का मास्क

सेब का सिरका बालों के पीएच लेवल को बनाए रखने में मदद करता है और ड्राईनेस को कम करता है। नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण देता है और शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच सेब का सिरका, एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच शहद मिलाएं और फिर इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें और समय पूरा होने पर माइल्ड शैंपू के साथ पानी से बाल धो लें।

इसे भी पढ़ें: घुंघराले बालों पर लगाएं अलसी और ऑलिव ऑयल से बना नेचुरल कंडीशनर, जानें बनाने का तरीका

2. अंडा और दही का मास्क

फ्रिजी बालों के लिए अंडा और दही का हेयर मास्क लाभदायक होता है। अंडा बालों के लिए प्रोटीन का अच्छा सोर्स है, इससे बालों की क्वालिटी में सुधार होता है। वहीं दही बालों को नमी प्रदान करता है, जिससे बाल सॉफ्ट होते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक अंडे को फेंटें और उसमें दो चम्मच दही मिलाएं। इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैंपू से बालों को साफ करें। इस हेयर पैक के इस्तेमाल से फ्रिजी बालों की समस्या दूर होती है और बाल शाइनी भी होते हैं।

3. एलोवेरा जेल

एलोवेरा में कई तरह के नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और इसके साथ ही इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं जो बालों को गहराई से पोषण देते हैं। एलोवेरा की पत्ती से ताजा जेल निकालें और इसे सीधे बालों और स्कैल्प पर लगाएं, 30 मिनट के बाद पानी से धो लें। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और इसके नियमित इस्तेमाल से फ्रिजी बालों की समस्या भी दूर हो सकती है।

aloevera

इसे भी पढ़ें: शिशुओं में हेयर लॉस क्यों होता है? जानें इसके कारण और इलाज

4. केला और शहद का मास्क

फ्रिजी बालों की समस्या दूर करने में केला और शहद का मास्क लाभदायक साबित होता है, केला बालों को नेचुरली कंडीशन करता है और उन्हें सॉफ्ट बनाता है। वहीं शहद बालों को नमी प्रदान करता है और फ्रिज की समस्या को कम करता है। एक पके हुए केले को मैश करें और उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को बालों में लगाएं और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को शैंपू से धो लें।

5. मेथी और दही का मास्क

मेथी और दही का हेयर मास्क बालों को हेल्दी बनाता है और फ्रिज को कम करता है। इसे बनाने के लिए रातभर के लिए मेथी के बीज भिगो दें और फिर उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में दो चम्मच दही मिलाएं और फिर मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने पर ताजे पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें।

इन घरेलू उपचारों को अपनाकर मानसून के दौरान फ्रिजी बालों की समस्या को कम किया जा सकता है। ये उपाय बालों को पोषण भी प्रदान करते हैं। 

All Images Credit- Freepik

Read Next

डायबिटीज में रामबाण है जलकुंभी (वॉटरक्रेस), रोजाना सेवन करने से कम होगा शुगर

Disclaimer