Doctor Verified

शिशुओं में हेयर लॉस क्यों होता है? जानें इसके कारण और इलाज

Baby Hair Loss Causes Types and Treatment: जन्म के बाद कुछ बच्चों के बाल अचानक से कम होने लगते हैं, लेकिन पेरेंट्स को इसकी असल वजह क्या है? आइए जानते हैं इसके बारे में...  
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशुओं में हेयर लॉस क्यों होता है? जानें इसके कारण और इलाज


Baby Hair Loss Causes Types and Treatment : शिशु के जन्म के साथ ही माता-पिता की जिम्मेदारियां शुरू हो जाती हैं। जन्म के बाद बच्चे का शारीरिक विकास सही तरीके से हो रहा है या नहीं, बच्चा दूध पी रहा है या नहीं और शिशु छोटी-छोटी बातों पर रिएक्ट कर रहा है या नहीं हर चीज माता-पिता को नोटिस करनी पड़ती है। आपने देखा होगा कि कई बार नवजात शिशुओं के सिर पर जन्म के साथ तो बाल होते हैं, लेकिन जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती चली जाती है। वैसे-वैसे उसके बाल कम होने चले जाते है। खासकर शिशु के सिर के पीछे वाले हिस्से से बाल जाना (Causes of hair Loss in Babies) दादी-नानी के लिए बहुत ही आम बात मानी जाती है। लेकिन न्यू पेरेंट्स अक्सर शिशु के हेयर लॉस की समस्या को लेकर परेशान हो जाते हैं। न्यू पेरेंट्स इस बात को समझ नहीं पाते हैं कि आखिरकार शिशु का हेयर लॉस हो क्यों रहा है और इससे कैसे डील किया जाना चाहिए। अगर आप भी न्यू पेरेंट्स बनें हैं और शिशु के हेयर लॉस से परेशान हो रहे हैं, तो आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं इसका कारण और इलाज के बारे में। 

शिशुओं को क्यों होती है हेयर लॉस की समस्या - Why do babies face hair loss problems?

लखनऊ के बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि शिशुओं में बाल झड़ना काफी आम है और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। वास्तव में, नवजात शिशु का हेयर लॉस होना उनके शारीरिक विकास एक हिस्सा है। डॉक्टर के अनुसार, जन्म के बाद 6 महीने तक अगर शिशुओं को हेयर लॉस हो रहा है, तो यह एक आम प्रक्रिया है। इस प्राकृतिक प्रक्रिया को टेलोजेन एफ्लुवियम कहा जाता है। दरअसल, मां के गर्भ के दौरान के दौरान शिशु के सिर पर जिन बालों का विकास होता है, वह परमानेंट नहीं होते हैं। जन्म के 6 महीने के बाद तक शिशु के बाल जड़ पकड़ना शुरू करते हैं और परमानेंट बनते हैं। इस दौरान हेयर लॉस हो सकता है। डॉक्टर के अनुसार, जन्म के बाद जिन जगहों से शिशुओं को हेयर लॉस की  समस्या होती है, वह एक वक्त के साथ धीरे-धीरे ठीक हो जाती है।

इसे भी पढ़ेंः हार्मोन्स को संतुलित रखने के लिए जरूर खाएं शाम का खाना, न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर से जानें क्यों है जरूरी?

child-hair-loss-inside

शिशुओं में हेयर लॉस होने का कारण - Causes of Hair Loss in Babies

डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि शिशुओं में हेयर लॉस होने के कई कारण हो सकते हैं। 

हार्मोनल परिवर्तन: जन्म के बाद हार्मोनल परिवर्तन के कारण कई शिशुओं को हेयर लॉस की समस्या होती है। दरअसल, गर्म के अंदर शिशु काफी गर्म तापमान में होता है और जैसे ही बाहर आता है, तो इसका शरीर ठंडा पड़ने लगता है, जिसकी वजह से हेयर लॉस हो सकता है।

घर्षण: जो शिशु बहुत समय अपनी पीठ के बल लेटे रहते हैं, उनके सिर के पीछे के बाल चले जाते हैं। इस प्रकार का हेयर लॉस आमतौर पर अस्थायी होता है और जब शिशु बैठना और घूमना शुरू कर देता है, तो बाल वापस उग आते हैं। 

रगड़ना या खरोंचना: कई बार नवजात शिशु अपने सिर को बहुत ज्यादा रगड़ते या खरोंचते हैं, जिसकी वजह से भी उन्हें हेयर लॉस की समस्या होती है। 

इसे भी पढ़ेंः बैली फैट से लेकर ब्लोटिंग की समस्या को कम करेगा अदरक और एप्पल साइडर विनेगर का ड्रिंक

 

शिशुओं में हेयर लॉस रोकने के लिए क्या करें- What to do to prevent hair loss in babies

डॉ. तरुण के अनुसार, शिशुओं में हेयर लॉस की समस्या 6 महीने तक होती है। इसमें घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं हैं। जिन शिशुओं को हेयर लॉस की समस्या है वह, इसे रोकने के लिए नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें।

इसे भी पढ़ेंः पेरिमेनोपॉज क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

  • स्कैल्प को साफ रखें: शिशुओं की स्कैल्प को साफ रखने के लिए हल्के बेबी शैंपू का इस्तेमाल करें। 
  • नरम ब्रशिंग: नरम-ब्रिसल वाले ब्रश से शिशुओं के बालों को धीरे से ब्रश करें।
  • टमी टाइम: शिशु के सिर के पीछे घर्षण को कम करने के लिए उन्हें टमी टाइम ज्यादा दें।

All Image Credit: Freepik.com

 

 

 

 

 

 

 

Read Next

क्या नाक खींचने से वाकई शिशु की नाक लंबी होती है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer