डर्मारोलर के बाद बालों पर इन 5 तरह के तेलों का करें उपयोग, मिलेगा आराम

झड़ते बालों को कम करने के लिए डर्मारोलर का उपयोग किया जाता है। आगे जानते हैं डर्मारोलर के बाद बालों पर कौन से तेल लगा सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
डर्मारोलर के बाद बालों पर इन 5 तरह के तेलों का करें उपयोग, मिलेगा आराम


झड़ते बालों आज के समय में एक बड़ी समस्या बन चुके हैं। शहरी हो या गांव आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है। दरअसल, अनियमित दिनचर्या और खानपान में हुए बदलावों की वजह से आज लोगों को स्किन और बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आज बालों का झड़ना रोकने के लिए बाजार में कई तकनीक आ चुकी हैं। इन तकनीकों में से एक है डर्मारोलर। इसमें एक रोलर में छोटी-छोटी सुइयां होती हैं. जिसे स्कैल्प पर घुमाया जाता है।। इसके इस्तेमाल के बाद जब आप पौष्टिक चीजों को जब स्कैल्प पर लगाते हैं, तो उनका अवशोषण तेजी से हो पाता है। डर्मारोलर सिर की स्कैल्प के कोलेजन को बूस्ट को करता है। यह बालों के तेजी से सफेद होने की गति को रोकता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है। आगे जानते हैं कि डर्मारोलर के उपयोग के बाद आप किन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल बालों पर कर सकते हैं। 

डर्मारोलर के बाद एसेंशियल ऑयल लगाने के फायदे - Benefits of using essential oils after dermarolling hair in hindi

रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल करें (Rosemarry Essential Oil)

बालों की देखभाल के लिए आप रोजमेरी ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। डर्मारोलर के उपयोग के बाद जब आप रोजमेरी एसेंशियल ऑयल उपयोग करते हैं, तो यह वासोडिलेटर के रूप में किया जाता है। इससे स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और यह स्कैल्प को पोषण प्रदान करता है। जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है और बालों का टूटना व झड़ना कम हो जाता है। 

essential oil after dermaroller in hindi

लैवेंडर ऑयल (Lavender Essential Oil)

लैवेंडर ऑयल सिर की स्कैल्प को पोषण प्रदान करती है। इस ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपकी स्कैल्प के डैंड्रफ और अन्य इंफेक्शन को दूर करने में सहायक होती है। तैलीय त्वचा में बैक्टीरिया होने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन, लैवेंडर ऑयल के एंटी फंगल गुण स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन नहीं होने देते हैं। आप लैवेंडर ऑयल की दो से चार बूंद को करीब एक चम्मच नारियल तेल में मिला लें। इसके बाद इसका उपयोग करें। 

सीडरवुड ऑयल (Cedarwood Essential Oil)

ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आप सीडरवुड ऑयल (देवदार का तेल) का उपयोग कर सकते हैं। डर्मारोलर के उपयोग से ब्लड सर्कुलर ठीक होता है। दरअसल, स्कैल्प ड्राई होने से फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आप सीडरवुड ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। इससे त्वचा हाईड्रेट रहती है और बाल मजबूत होते हैं। 

क्लैरी सेज एंसेशियल ऑयल (Clary Sage Essential Oil)

बालों के बढ़ने और झड़ने की एक साइकिल होती है। लेकिन, जब बाल प्रदूषण के संपर्क में रहते हैं तो इससे बालों के बनने और झड़ने की साइकिल प्रभावित होती है। ऐसे में आपके बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। इस प्रक्रिया को कम करने के लिए आप डर्मारोलर का उपयोग करने के बाद क्लैरी सेज एंसेशियल ऑयल का उपयोग कर सकते हैं।

थाइम एंसेशियल ऑयल (Thyme Essential Oil)

थाइम एंसेशियल ऑयल का उपयोग आप डर्मारोलर रूटिन के बाद कर सकते हैं। इस तेल में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो बालों की स्कैल्प को पोषण प्रदान करते हैं। यह स्कैल्प की सूजन को कम करने में फायदेमंद होती है। साथ ही स्ट्रेस को कम करने में सहायक होती है। 

इसे भी पढ़ें: कच्ची हल्दी और कैस्टर ऑयल से बालों को बनाएं मजबूत

डर्मारोलर का उपयोग करने के बाद किसी भी तरह के तेल का इस्तेमाल करने से डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। डर्मारोलर के बाद यदि डॉक्टर ने सिर पर अप्लाई करने के लिए दवा दी है, तो इसके साथ एसेंशियल ऑयल रिएक्शन कर सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद ही आप किसी भी तरह के घरेलू उपाय को अपनाएं।

Read Next

सर्दियों में बालों की चंपी करने के लिए कौन-से तेल का इस्तेमाल करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer