Sesame Seeds Hair Packs For Strong And Long Hair: तिल के बीज बालों के लिए वरदान हैं। ये छोटे सफेद बीज खाने के साथ बालों की कई समस्याओं को दूर करते हैं। तिल के बीज में ओमेगा फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में होता है, जो बालों को पोषण देता है, बालों के विकास में मदद करता है और सफेद बालों की समस्या से छुटकारा देता हैं। तिल स्कैल्प को मॉइस्चराइज करने के साथ ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता हैं। तिल के बीज स्वस्थ बाल रखने में मदद करता हैं। वहीं तिल के बीज का सेवन बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है। तिल के बीज में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिज पाए जाते हैं, जो बालों चमकदार बनता हैं। तिल के बीज का हेयर पैक या तेल से मालिश करने से बाल मजबूत बनने के साथ उनमें शाइन भी बढ़ती हैं। आइए जानते हैं बालों को मजबूत बनाने के लिए तिल का हेयर पैक घर पर कैसे बनाएं।
1. तिल और मेथी दाना का हेयर पैक
सामग्री
2 चम्मच- मेथी दाना का पाउडर
1/4 चम्मच- काले तिल
2 चम्मच- एलोवेरा जेल
तिल और मेथी दाना का हेयर पैक बनाने का तरीका
तिल और मेथी दाना का हेयर पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट तो स्कैल्प पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये हेयर पैक बालों को मजबूत बनाने के साथ उन्हें शाइनी भी बनाएगा।
2. तिल और दही का हेयर पैक
सामग्री
2 चम्मच- तिल
1 चम्मच- दही
1 चम्मच- शहद
तिल और दही का हेयर पैक बनाने का तरीका
तिल और दही का हेयर पैक बनाने के लिए सभी चीजों को लेकर अच्छे से मिला लें। आप काले या सफेद तिल में से कोई भी तिल लें सकते हैं। अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर 15 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद पानी से वॉश करें। ये हेयर पैक दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करने के साथ बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता हैं।
इसे भी पढ़ें- टूटते बालों की समस्या दूर करने के लिए लगाएं चावल और मेथी से बना होममेड सीरम, बाल बनेंगे मजबूत
3. नारियल तेल और तिल का हेयर पैक
सामग्री
2 चम्मच- तिल हल्के पीसे हुए
3 चम्मच नारियल तेल
नारियल तेल और तिल का हेयर पैक बनाने का तरीका
नारियल तेल और तिल का हेयर पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में अच्छे से 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को शैंपू करके वॉश करें। ये हेयर पैक बालों को मजबूत करने के साथ बालों को तेजी से बढ़ाता हैं।
बालों को मजबूत और लंबे बनाने के लिए तिल के बीजों का ये हेयर पैक लगाया जा सकता हैं। हालांकि, अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इन हेयर पैक का उपयोग करें।
All Image Credit- Freepik