Expert

लेमनग्रास और मोरिंगा (सहजन) के पानी से तेजी से बढ़ेंगे बाल, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

बालों को लंबाई बढ़ाने के लिए आप लेमग्रास और मोरिंगा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और उपयोग का तरीका   
  • SHARE
  • FOLLOW
लेमनग्रास और मोरिंगा (सहजन) के पानी से तेजी से बढ़ेंगे बाल, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

आज के दौर में चेहरे के साथ ही बालों का स्वस्थ होना बेहद आवश्यक होता है। आपकी पर्सनेलिटी को खूबसूरत बनाने में चेहरे और कपड़ों के साथ ही बालों का भी अहम रोल होता है। लेकिन, आज की स्ट्रेस भरी लाइफस्टाइल में लोगों को बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण और सूर्य की यूवी किरणें बालों को डैमेज कर सकती हैं। इससे अधिकतर लोगों के बालों की जड़े कमजोर होने लगती है। सथ ही, बालों की ग्रोथ पर भी बुरा असर पड़ता है। लेकिन, कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर आप बालों से जुड़ी समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। आगे हेयर गाजियाबाद के बर्कोविट हेयर केयर सेंटर की एक्सपर्ट मिनाक्षी सिंह से जानते हैं कि लेमग्रास और मोरिंगा बालों की ग्रोथ के लिए कैसे फायदेमंद हो सकती है। साथ ही, इसका उपयोग किस तरह किया जा सकता है।  

बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है लेमनग्रास और मोरिंंगा का पानी - Lemongrass And Moringa Water Benefits For Hair Growth In Hindi 

स्कैल्प की समस्याओं के करें दूर 

लेमनग्रास में एंटी-ऑक्सिडेंट और एंटी-बैक्टीरियल होते हैं, जो स्कैल्प की समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं। इससे सिर की स्कैल्प पर रूसी की समस्या नहीं होती है। इसके अलावा, मोरिंगा में मौजूद विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण प्रदान करते हैं। इससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। 

lemongrass and moringa water for hair growth

हेयर फॉलिक्स को बूस्ट करें 

बालों की ग्रोथ के लिए आप मोरिंग और लेमग्रास को साथ में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दोनों हेयर फॉलिक्स को बूस्ट करते हैं। इससे बालों की ग्रोथ होती है। लेमनग्रास में सिट्रोनेला पाया जाता है, जो बालों के फॉलिक्स को मजबूत करता है और बालों को झड़ने से बचाता है। मोरिंगा में पाए जाने वाला विटामिन ए, जिंक और आयरन बालों को पोषण प्रदान करता है। 

ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करें 

लेमनग्रास और मोरिंगा का पानी बालों की ग्रोथ को बेहतर करता है। जब आप इसके पानी के बालों की जड़ों पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हैं, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसकी वजह से आपके बालों की ग्रोथ में सुधार होता है। 

बालों की ग्रोथ के लिए लेमनग्रास और मोरिंगा का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Apply Lemongrass And Moringa For Hair Growth in Hindi 

  • इस उपाय के लिए आप लेमनग्रास को काट लें। इसके साथ ही मोरिंगा (सहजन) का पेस्ट ले सकते हैं। 
  • आप एक पैन में पानी को गर्म करें। इस पानी में लेमनग्रास और मोरिंगा को डालकर उबाल लें। 
  • जब पानी आधा रह जाए तो आप पानी को छान लें। 
  • इस पानी को ठंडा करने के बाद आप बालों पर अप्लाई कर सकते हैं। 
  • इसे बालों पर लगाने के बाद सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे बालों के जड़ें मजबूत होती हैं। 

इसे भी पढ़ें : Superfoods for Hair Growth: डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स, तेजी से होगी बालों की ग्रोथ

बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए आप लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर सकते हैं। साथ ही, बाहर जाते समय बालों को कवर करें। बालों की ग्रोथ के लिए बालों पर हेयर पैक का उपयोग करें। बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए हेयर ऑयलिंग करें।  

Read Next

सफेद बालों को नैचुरली काला बनाने के लिए पिएं आंवला से बना ये शॉट, एक्सपर्ट से जानें रेसिपी और फायदे

Disclaimer