Scalp Type- बालों से जुड़ी समस्याएं अक्सर स्कैल्प के कारण होती है। इसलिए झड़ते, टूटते या बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि आप अपने बालों में सही शैंपू का उपयोग करें। बाजार में स्कैल्प और बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए अलग-अलग तरह के शैंपू मिलते हैं, जो न सिर्फ आपके बालों की समस्या को दूर करने बल्कि स्कैल्प को भी स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले शैंपू में से कौन-सा आपके स्कैल्प के लिए बेहतर है, इस बारे में जानने के लिए जरूरी है कि आपको आपके स्कैल्प टाइप के बारे में पता है। तो आइए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शेट्टी से जानते हैं स्कैल्प टाइप जानने का तरीका (Ways To Identify Your Scalp Type) और सही शैंपू के इस्तेमाल के बारे में?
स्कैल्प टाइप की पहचान कैसे करें? - How To Identify Scalp Type in Hindi?
ऑयली स्कैल्प- बाल धोने कुछ समय बाद अगर आपके बालों में चिपचिपाहट होने लगती है या फिर बाल ऑयली नजर आए तो समझ जाए कि आपका स्कैल्प ऑयली है।
ड्राई स्कैल्प- जिस दिन आपने हेयर वॉश किया है अगर उसी दिन आपका स्कैल्प परतदार होने लगे और बालों में डैंड्रफ के गुच्छे बनने लगे, साथ ही बालों में खुजली होने लगे तो आपका स्कैल्प ड्राई है।
सेंसिटिव स्कैल्प- अगर बाल धोने के तुरंत बाद आपके स्कैल्प में रेडनेस और चिड़चिड़ी त्वचा होना सेंसिटिव स्कैल्प का कारण हो सकता है।
सेबोरहाइक स्कैल्प- बाल धोने के 2 दिन के बाद अगर आपका स्कैल्प परतदार, चिड़चिड़ी और सूजन वाली होने लगे तो ये सेबोरहाइक स्कैल्प के लक्षण होते हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में सिर से पसीना क्यों आता है? जानें इसके कारण और छुटकारा पाने के उपाय
स्कैल्प टाइप के अनुसार शैंपू कैसे चुनें? - How To Choose A Shampoo According To Your Scalp Type in Hindi?
ऑयली स्कैल्प वाले व्यक्ति अपने बालों में क्लेरिफाइंग शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस शैंपू में कोई मॉइस्चराइजिंग गुण नहीं होते हैं, जो बालों के ऑयल को कम करने का काम करता हैं।
ड्राई स्कैल्प की समस्या दूर करने के लिए आप हाइड्रेटिंग शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह शैंपू आपके स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है और स्किन को मॉइस्चराइज करता है।
सेंसिटिव स्कैल्प के लिए संवेदनशील स्कैल्प शैम्पू का इस्तेमाल किया जा सकता है, इस तरह के शैंपू स्कैल्प से डैंड्रफ की समस्या को दूर करके चिड़चिड़ापन और खुजली की समस्या को कम करने में मदद करता है।
रूसी वाले स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए आप एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके इस्तेमाल से बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर हो सकती है।
View this post on Instagram
अगर आपके स्कैल्प में सेबोप्सोरियासिस है तो आप डॉक्टर की सलाह पर टार शैम्पू का उपयोग कर सकते हैं।
अलग-अलग प्रकार के स्कैल्प के लिए आप सही शैंपू का चयन कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किसी भी शैंपू का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।
Image Credit- Freepik