बालों को शाइनी बनाने के लिए लगाएं कॉफी से बने ये 3 हेयर मास्क, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Homemade Coffee Hair Masks For Shiny Hair: बालों को शाइनी बनाने के लिए कॉफी से बने इन हेयर मास्क को लगाएं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को शाइनी बनाने के लिए लगाएं कॉफी से बने ये 3 हेयर मास्क, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा


Homemade Coffee Hair Masks For Shiny Hair: शाइनी, मजूबत और घने बाल सभी को पसंद होते हैं। लेकिन प्रदूषण, गलत खानपान, खराब लाइफस्टाइल, तनाव और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों की चमक कम होने के साथ वह काफी डैमेज भी नजर आते हैं। डैमेज होने के कारण उनकी ग्रोथ भी काफी कम होती है। बहुत से लोग इस समस्या को कम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता हैं। ऐसे में बालों को शाइनी बनाने के लिए घर में मौजूद कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। कॉफी बालों को मॉइस्चराइज करने के साथ बालों को शाइनी बनाती है। वहीं इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या दूर होने के साथ बाल मजबूत होते हैं और डैमेज से बचाव होता हैं। आइए जानते हैं बालों को शाइनी बनाने के लिए घर पर कॉफी का हेयर मास्क कैसे बनाएं।

1. कॉफी और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क

सामग्री

1 चम्मच- कॉफी

1 चम्मच- ऑलिव ऑयल

1 चम्मच- शहद

कॉफी और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क बनाने का तरीका

कॉफी और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये मास्क बालों को नैचुरल शाइन देने के साथ उनको लंबे समय तक पोषण भी देता है।

hair care

2. कॉफी और दही का हेयर मास्क

सामग्री

1 चम्मच- कॉफी

1 चम्मच- दही

1 चम्मच- नींबू का रस

कॉफी और दही का हेयर मास्क बनाने का तरीका

कॉफी और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये मास्क बालों से डैंड्रफ दूर करने के साथ बालों को पोषण देता है और उन्हें शाइनी बनाता हैं।

इसे भी पढ़ें- लेमनग्रास और मोरिंगा (सहजन) के पानी से तेजी से बढ़ेंगे बाल, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

3. कॉफी और अंडे का हेयर मास्क

सामग्री

1 चम्मच- कॉफी

1- अंडा

कॉफी और अंडे का हेयर मास्क बनाने का तरीका

कॉफी और अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। ये मास्क बालों को शाइनी बनाने के साथ सिल्की भी बनाता हैं।

बालों को शाइनी बनाने के लिए कॉफी से बने ये हेयर मास्क लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इसका उपयोग करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

बालों पर लगाएं एलोवेरा और चावल से बना होममेड शैंपू, बाल बनेंगे मजबूत और मुलायम

Disclaimer