Can Hair Dye Enter The Bloodstream In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान रहते हैं। इस दौरान अक्सर लोग बालों को नेचुरली काला बनाए रखने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हेयर डाई का ज्यादा इस्तेमाल करने से लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन क्या हेयर डाई ब्लड में जा सकता है। ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज (Dr. Sudhir Kumar Bhardwaj, General Physician, Sant Bhagat Singh Maharaj Charitable Hospital, NIT Faridabad) से जानें क्या हेयर डाई आपके खून में मिल सकती है?
क्या हेयर डाई में ब्लड फ्लो में मिल सकती है? - Can Hair Dye Get Into The Bloodstream?
डॉक्टर के अनुसार, हेयर डाई में बहुत से कैमिकल्स होते हैं। इसका अधिक इस्तेमाल करने से ये कैमिकल्स स्कैल्प या त्वचा में अवशोषित हो जाते हैं और ब्लड फ्लो में जा सकते हैं। इसके कारण लोगों को स्कैलप पर चिड़चिड़ापन होने, लंबे समय तक स्कैल्प में खुजली होने और नुकसान होने की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या हेयर डाई आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है? एक्सपर्ट से जानें
हेयर डाई का अधिक इस्तेमाल करने से क्या होता है? - What Happens If You Use Too Much Hair Dye?
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, हेयर डाई का इस्तेमाल करने से शरीर में कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा, प्रेग्नेंसी के पहले महीने, प्रेग्नेंसी के दौरान, ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मां के बालों को कलर करने से बच्चे में ल्यूकेमिया, ब्रेन ट्यूमर और एमजीसीटी होने का खतरा बढ़ सकता है।
ब्लड फ्लो में कैमिकल्स
हेयर डाई में बहुत से कैमिकल्स होते हैं। ऐसे में अधिक हेयर डाई का इस्तेमाल करने से ब्लड फ्लो में कैमिकल्स जा सकते हैं। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: नेचुरल काले बालों के लिए घर पर बनाएं आंवला और ब्राह्मी से हेयर डाई
त्वचा में कैमिकल्स का अवशोषण
हेयर डाई का अधिक इस्तेमाल करने और इसके त्वचा पर लगने के कारण इसमें मौजूद कैमिकल्स त्वचा के माध्यम से भी अवशोषित हो सकते हैं। इसके कारण भी लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कैंसर का खतरा
अधिक कैमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करने के कारण लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में हेयर डाई का इस्तेमाल सीमित करें।
प्रेग्नेंसी के दौरान परेशानियां
प्रेग्नेंसी के दौरान कैमिकल्स युक्त हेयर डाई का अधिक इस्तेमाल करने से प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याएं होने, फर्टिलिटी से जुड़ी समस्या होने और भ्रूण को नुकसान होने की समस्या हो सकती है।
सावधानियां
- हेयर डाई का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें
- डाई का इस्तेमाल करने से पहले ग्लव्स पहनें
- त्वचा पर चिड़चिड़ापन महसूस होने पर हेयर डाई के इस्तेमाल से बचें
निष्कर्ष
हेयर डाई का अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों को ब्लड फ्लो या स्किन के जरिए कैमिकल्स के अंदर जा सकते हैं। इसके कारण लोगों को कैंसर होने, प्रेग्नेंसी से जुड़ी कई समस्याओं और कई बार फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में इनका इस्तेमाल करने से बचें। ध्यान रहे, कोई भी परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
बालों को नेचुरली काला कैसे करें?
बालों को नेचुरली काला करने के लिए आंवला पाउडर के हेयर मास्क, नींबू, कॉफी, प्याज का रस लगाएं और बादाम का तेल लगाएं। इससे बालों को जड़ों से पोषण देने के साथ-साथ बालों को हेल्दी और घना बनाए रखने में मदद मिलती है।बालों को जड़ से मजबूत करने के लिए क्या खाएं?
बालों को जड़ से मजबूत रखने और नेचुरली काला बनाए रखने के लिए डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों, अंडे, दालें, गाजर, ड्राई फ्रूट्स, सीड्स और दूध जैसे प्रोटीन और हेल्दी फैट्स जैसे कई पोषक तत्वों से युक्त फूड्स का सेवन करें।बालों को झड़ने से कैसे रोके?
बालों को झड़ने से रोकने के लिए बालों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें, स्ट्रेस कम करें, स्कैल्प की मालिश करें, प्याज का रस लगाएं, नारियल तेल लगाएं, एलोवेरा लगाएं, हेल्दी डाइट लें और शरीर को हाइड्रेट रखें।