Doctor Verified

क्या हेयर डाई आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है? एक्सपर्ट से जानें

अक्सर लोग सफेद बालों को काला बनाए रखने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। इसके कारण लोगों को कई परेशानियां हो सकती हैं। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हेयर डाई आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है? एक्सपर्ट से जानें


Can Hair Dye Damage Your Skin In Hindi: बढ़ती उम्र के साथ लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं। ऐसे में दुनियाभर में ज्यादातर लोग बालों को काला करने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। इससे बालों को काला रंग देने में मदद मिलती है। लोग यह भी जानते हैं कि हेयर डाई का अधिक इस्तेमाल करने के कारण कई परेशानियां हो सकती हैं लेकिन अक्सर लोग इन परेशानियों को नजरअंदाज करते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हेयर डाई का अधिक इस्तेमाल करने के कारण त्वचा पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है? ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. आलिया अब्बास रिज़िवी (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानें कि क्या हेयर डाई का इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान होता है?

हेयर डाई से त्वचा प्रभावित होती है? - Does Hair Dye Affect The Skin?

डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, हेयर डाई का अधिक इस्तेमाल त्वचा पर बुरा असर डालता है। हेयर डाई में मौजूद अमोनिया, सल्फेट, पैराबेन और फ्रेग्नेंस जैसे कई कैमिकल्स त्वचा को नुकसान पंहुचाते हैं, जिसके कारण त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ने और एलर्जिक रिएक्शन होने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, अधिक कैमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: नेचुरल काले बालों के लिए घर पर बनाएं आंवला और ब्राह्मी से हेयर डाई

Can Hair Dye Damage Your Skin In Hindi 1

हेयर डाई के कारण होने वाली स्किन प्रॉब्लम - Skin Problems Caused By Hair Dye In Hindi

हेयर डाई में मौजूद कैमिकल्स स्किन एलर्जी या त्वचा से जुड़ी कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। स्किन से जुड़ी समस्या होने पर हेयर डाई के इस्तेमाल से बचें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

- हेयर डाई का अधिक इस्तेमाल त्वचा में जलन होने और रेडनेस का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन प्रॉब्लम को दूर रखने के लिए भूमि लगाती हैं पनीर का पानी, शेयर किया अपना ब्यूटी सीक्रेट

- इसमें मौजूद कैमिकल्स के कारण त्वचा और स्कैल्प में खुजली होने और सूजन आने जैसी परेशानी हो सकती हैं।

- कैमिकल्स के कारण रेड रैशेज, स्कैल्प में दाने होने की समस्या

- त्वचा के पपड़ीदार होने या ड्राई होने की समस्या

- हेयर डाई में मौजूद कैमिकल्स त्वचा में जलन पैदा करने के साथ-साथ छाले का कारण भी बन सकता है।

- अमोनिया और सल्फेट जैसे कैमिकल्स के अधिक इस्तेमाल के कारण सेंसिटिव स्किन पर गंभीर एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं।

सावधानियां

हेयर डाई के इस्तेमाल से त्वचा से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए पैच टेस्ट जरूर करें। इसके अलावा, डाई लगाते समय ग्लव्स यानी दस्ताने पहनें, लंबे समय तक डाई न लगाएं, कैमिकल मुक्त हेयर डाई चुनें और हेयर डाई के इस्तेमाल से पहले गर्दन और बालों के पास की त्वचा पर पेट्रोलियम जेली या किसी बैरियर क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे त्वचा की परेशानियों से बचा जा सकता है।

निष्कर्ष

हेयर डाई का अधिक इस्तेमाल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके कारण लोगों को त्वचा पर दाने होने, सूजन आने, दर्द होने, जलन और तेज खुजली होने जैसी कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, हेयर डाई का अधिक इस्तेमाल करने के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है। ऐसे में हेयर डाई का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और त्वचा से जुड़ी अधिक समस्या महसूस होने पर इनको नजरअंदाज न करते हुए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • हेयर डाई लगाने के क्या नुकसान हैं?

    हेयर डाई का अधिक इस्तेमाल करने से लोगों को बालों के झड़ने, बालों के बेजान होने, बाल रूखे होने, स्कैल्प में जलन होने, खुजली होने, बेजान होने और कैमिकल्स युक्त हेयर डाई का अधिक इस्तेमाल करने के कारण बालों के जड़ों से कमजोर होने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
  • सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए कौन से घरेलू उपचार हैं?

    बालों को नेचुरल रूप से काला बनाए रखने के लिए नारियल तेल, बादाम तेल, भृंगराज, आंवला, करी पत्ते, मेथी और प्याज के रस को बालों में लगाया जा सकता है। इनमें बहुत से गुण होते हैं। इनका इस्तेमाल करने से बालों को नेचुरली काला बनाए रखने में मदद मिलती है।
  • बालों को जड़ से काला करने के लिए क्या खाएं?

    बालों को जड़ से नेचुरली काला बनाए रखने के लिए पालक, गाजर, दालें, आंवला, अखरोट, बादाम, कद्दू के बीज, तिल जैसे सीड्स और ड्राई फ्रूट्स को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, स्ट्रेस को कम करे और अनहेल्दी खानपान से बचें। 

 

 

 

Read Next

क्या शैम्पू के बिना कंडीशनर का उपयोग करना सही है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

TAGS