ठंड में बालों को Burgundy Color देने के लिए लगाएं चुकंदर और आंवला, जानें तरीका

सर्दियों के मौसम में सफेद बालों को नेचुरली बरगंडी कलर देने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां जानिए नेचुरल हेयर कलर कैसे करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
ठंड में बालों को Burgundy Color देने के लिए लगाएं चुकंदर और आंवला, जानें तरीका

उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है, दिन-प्रतिदिन बढ़ रही कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का रजाई से निकलने का मन भी नहीं करता है। ऐसे में जो लोग अपने सफेद बालों को कलर करने के लिए मेहंदी का प्रयोग करते थे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, सर्दियों में बालों में मेहंदी लगाने से ठंड लग सकती है, जिससे तबियत खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप भी अपने सफेद बालों से परेशान हो चुके हैं और ठंड के कारण मेहंदी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो यहां हम बालों को बरगंडी रंग देने का आसान तरीका बताने वाले हैं। आइए जानते हैं कि (how to color hair naturally) नेचुरल हेयर कलर कैसे करें?

बालों को बरगंड़ी रंग कैसे दें? - How To Dye Hair Burgundy Naturally In Hindi

सर्दियों में अगर आप बालों में मेहंदी नहीं लगाना चाहते हैं तो हेयर कलर करने के लिए चुकंदर और आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1 चुकंदर को अच्छे से धोने के बाद मिक्सर जार में काटकर डालना होगा। इसके साथ ही 7 आंवला धोने के बाद काटकर इनकी गुठली अलग करें और मिक्सर जार में डालें।

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्कैल्प और ड्राई बालों की समस्या से परेशान हैं, तो राहत के ल‍िए अपनाएं ये 5 उपाय

अब मिक्सी को चलाकर पीसें और फिर आधा गिलास पानी डालकर बिल्कुल जूस की तरह पीस कर तैयार करें। अब एक बड़े बर्तन में इस रस को छानकर रख लीजिए और इसमें ताजे एलोवेरा का 4 चम्मच पल्प मिलाइए। रस के साथ एलोवेरा को एक बार फिर मिक्सी में डालकर चलाएं। 

beetroot

नेचुरल हेयर डाई लगाने का तरीका - How To Apply Natural Hair Dye 

  • कॉटन के एक टुकड़े की मदद से चुकंदर, आंवला और एलोवेरा के मिक्स को पूरे बालों पर अच्छे से लगाएं।
  • ध्यान रखें कि इसे जड़ों से बालों के सिरों तक लगाएं।
  • 1 घंटे के लिए चुकंदर, आंवला और एलोवेरा के मिक्स को बालों पर लगा रहने दें और फिर ताजे पानी से साफ करें।
  • इस नेचुरल हेयर डाई को इस्तेमाल करने के बाद आप देखेंगे कि आपके बालों में नेचुरल शाइन आई है और बालों का रंग बरगंडी हुआ है।
  • आपके बाल जितने रूखे और बेजान होंगे उन पर बरगंडी रंग उतना ही अच्छा चढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में डैंड्रफ से हो जाते हैं परेशान, तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

आजकल सफेद बालों को छुपाने के लिए लोग न जाने कितने तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनसे तुरंत तो बाल अच्छे दिखते हैं लेकिन बाद में बालों की क्वालिटी खराब होने लगती है। केमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स से बालों का झड़ना भी बढ़ जाता है और क्वालिटी भी खराब होने लगती है। ऐसे में आप घर में चुकंदर और आंवले से बने इस नेचुरल हेयर डाई को इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हेयर डाई (Natural hair dye) से आपके बालों को पोषण मिलेगा और बालों की क्वालिटी में सुधार होगा।

All Images Credit- Freepik

Read Next

सर्दियों में डैंड्रफ से हो जाते हैं परेशान, तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Disclaimer