Doctor Verified

हेयर कलर कराने के बाद इन 4 बातों का रखें ध्यान, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में

How To Prevent Coloured Hair: बालों को कलर करवाने के बाद ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। जानें इस दौरान किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।   
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर कलर कराने के बाद इन 4 बातों का रखें ध्यान, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में


How To Stop Frizzy Hairs After Coloured: आजकल बालों को कलर करवाना काफी ट्रेंड में है। इससे बालों का रंग-रूप ही बदल जाता है। हेयर कलर के प्रोसेस में बालों को गहराई से डाई किया जाता है। यह कलर कई महीनों तक बालों पर टिका रहता है। लेकिन हेयर कलर कराने के बाद बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप कोई भी लापरवाही करते हैं, तो इससे हेयर कलर खराब हो सकता है। ऐसे में हेयर वॉश, ऑयलिंग और कंडीशनिंग सभी के लिए अलग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने होते हैं। लेकिन इन दौरान कुछ चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस बारे में जानकारी देते हुए फोर्टिस (वसंत कुंज) की सीनियर कंसल्टेंट और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ रश्मि शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइये लेख के माध्यम से जानें इसके बारे में। 

hair color

बालों को कलर करवाने के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? Things Should Keep In Mind After Hair Colour 

सल्फेट वाले शैम्पू इस्तेमाल न करें- Use Sulphate Free Shampoo

कलर करवाने के बाद ऐसे शैम्पू इस्तेमाल न करें, जिनमें सोडियम लॉरिल सल्फेट मौजूद हो। क्योंकि ये केमिकल बालों के कलर को खराब कर सकता है। इसकी जगह आप बालों के लिए को-वॉशिंग तकनीक अपनाएं। को-वॉशिंग में बालों को शैंपू की जगह केवल क्लींजर या कंडीशनर से धोना होता है। इससे बालों में नमी भी बनी रहती है। साथ ही, बाल ड्राई नहीं होते हैं। 

ज्यादा ब्लो ड्रायर इस्तेमाल न करें- Use Blow Dryer

कोशिश करें कि आप ब्लो ड्रायर कम से कम ही इस्तेमाल करें। ज्यादा ब्लो ड्रायर इस्तेमाल करने से भी आपके बाल ज्यादा ड्राई हो सकते हैं। इसके कारण बालों से मॉइस्चर कम हो सकता है। अगर आप ब्लो ड्राई कर भी रहे हैं, तो थोड़ी दूरी से इस्तेमाल करें। आपको कम से कम 5 cm की दूरी रखकर ब्लो ड्राई करना चाहिए। इससे हीट बालों को ज्यादा डैमेज नहीं कर पाती है। 

इसे भी पढ़ें- Hair Care: हेयर कलर के बाद रूखे-बेजान पड़ सकते हैं आपके बाल, इन 5 तरीकों से रोकें हेयर डैमेज

डीप कंडीशनिंग मास्क लगाएं करें- Deep Conditioning

बालों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने के लिए डीप कंडीशनिंग मास्क इस्तेमाल करें। सप्ताह में कम से कम एक बार यह मास्क  इस्तेमाल करें। इससे बालों में शाइन बनी रहती है और कलर ज्यादा निखरकर आता है। 

आर्गन ऑयल वाला सीरम लगाएं- Use a Serum Rich in Argan Oil

आर्गन ऑयल में टोकोफेरॉल नामक कंपाउंड पाया जाता है। यह कंपाउंड बालों को फिसलने से बचाता है और उन्हें मॉइस्चराइज रखता है। इससे बालों में चिकनाहट बनी रहती है और बाल हेल्दी रहते हैं।

इसे भी पढ़ें- बालों में कलर लगाते समय न करें ये 5 गलतियां, वरना फेड हो सकते हैं आपके बाल

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • हेयर कलर किसी सर्टिफ़ाइड व्यक्ति से ही करवाएं।  इससे आप रिस्क से बच सकते हैं। 
  • बालों की देखभाल को अवॉइड न करें। रोज बालों की देखभाल के लिए टाइम जरूर निकालें। 
  • बालों पर कोई भी प्रोडक्ट एक्सपर्ट की सलाह के बिना इस्तेमाल न करें। अन्यथा इससे आपके बालों को भी नुकसान हो सकता है। 

इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr. Rashmi Sharma (@dr.rashmi.sharma)

Read Next

क्या शरीर में जिंक की कमी होने से बाल झड़ते हैं? एक्सपर्ट से जानें बचाव

Disclaimer