Hair Care: हेयर कलर के बाद रूखे-बेजान पड़ सकते हैं आपके बाल, इन 5 तरीकों से रोकें हेयर डैमेज

हेयर कलर करवाने के बाद अक्‍सर बाला रूखे-बेजान पड़ जाते हैं, ऐसे में आप बालों को कलर करवाने के बाद इन तरीकों से नुकसान से बचा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Hair Care: हेयर कलर के बाद रूखे-बेजान पड़ सकते हैं आपके बाल, इन 5 तरीकों से रोकें हेयर डैमेज


आजकल बालों को कलर करवाना एक फैशन बना है। खासकर युवा लोग आजकल अपने बालों पर तरह-तर‍ह के कलर ट्राई करते रहते हैं। लेकिन कुछ समय बात आपके बाल बेजान, कमजोर और झड़ने लगते हैं। हालांकि शुरूआत में आपको बालों में कलर करवाकर काफी अच्‍छा महसूस हो सकता है, क्‍योंकि हेयर कलर से आपके बालों का लुक बदल जाता है। लेकिन कुछ समय बाद, यह कलर आपके बालों को नुकसान पहुंचाने लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि हेयर कलर में कुछ हानिकारक कैमिकल्‍स होते हैं, जो आगे जाकर बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यही वजह है कि बालों को कलर करवाने के बाद उनकी अतिरिक्‍त देखभाल की जरूरत होती है। लेकिन हेयर कलरिंग के साइड इफेक्ट्स और बालों के नुकसान को रोका जा सकता है। यहां बालों को कलर करवाने के बाद के कुछ टिप्‍स दिए गये हैं, जिससे आप फैशन के साथ अपने बालों को स्‍वस्‍थ और मजबूत रख सकते हैं। 

1. बालों को दें सही पोषण 

Hair Oiling

बालों के लिए सही पोषण बहुत जरूरी है लेकिन अगर आपने बालों पर कलर करवाया है, तो यह और भी जरूरी हो जाता है। बालों को कलर कराने के बाद नुकसान से बचाने के लिए आप अपने बालों को नियमित ऑयलिंग करें। बालों को एक अच्‍छी ऑयलिंग आप बालों को कलर करवाने से कम से कम 2 या 3 महने पहले से शुरू कर दें। इसके अलावा, बालों को पोषण देने के लिए होममेड हेयर मास्‍क का उपयोग करें। ताकि आपके बाल मजबूत रहें और हेयर कलर में मौजूद कैमिकल्‍स का आपके बालों पर ज्‍यादा असर न पड़े। 

2. हफ्ते में 2 बार बालों को धोएं

बालों को कलर करवाने के बाद हमेशा ध्‍यान दें कि आप बालों को हफ्ते में 2 बार से अधिक न धोएं। बालों को ज्‍यादा धोने से भी बाल कमजोर हो जाते हैं, इसलिए 2 बार बाल धोना बिलकुल सही है। इससे बालों की सफाई भी होती रहेगी और बाल कमजोर भी नहीं पड़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें: तिल के तेल से बनाएं फेस और हेयर मास्‍क, बालों के झड़नें, डैंड्रफ और हर स्किन प्रॉब्‍लम से मिलेगा छुटकारा

Wash Hair 2 Time In a Week

3. बालों को नियमित रूप से ट्रिम करें

आपके बालों को स्वस्थ बनाने का एक प्रभावी तरीका कि आप उनकी नियमित रूप से ट्रिमिंग करें। आपको हर 3 से 4 महीने में एक-दो बार अपने बालों की ट्रिमिंग करवा लेनी चाहिए। बालों को कलर करवाने के बाद दो मुंहे बालों की समस्‍या अधिकतर देखी जाती है। ऐसे में यदि आप बालों को ट्रिम करवाते रहेंगे, तो बाल दो मुंहे नहीं होंगे। ट्रिमिंग से आपकी बालों की लेंथ कम नहीं होती, बल्कि यह बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है।

Trim your hair

4. बालों को ठंडे पानी से धोएं 

अगर आपने अपने बालों को कलर करवाया है, तो आप हॉट बाथ लेने से बचें। यानि आपको अपने बालों को गर्म पानी से नहीं धोना है। गर्म पानी से आपके बालों के झड़ने का खतरा होता है। इसके अलावा, आप अपने बालों के लिए कलर प्रोटेक्टिंग प्रॉडक्‍ट खरीदें और उन्‍हीं का इस्‍तेमाल करें। जिसमें आप सल्फेट-फ्री शैंपू के उपयोग को शामिल करें। यह आपके बालों के नेचुरल ऑयल को बनाए रखता है। 

इसे भी पढ़ें: बालों को झड़ने से रोकने और रूसी में फायदेमंद हैं ये 3 आयुर्वेदिक उपाय

5. हीट हेयर ट्रीटमेंट से बचें

Dont do Heat Treatment

अगर आपने अपने बालों को कलर करवाया है, तो अपने बालों पर हीट ट्रीटमेंट करवाने से बचें। यानि आप अपने बालों पर हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लर का उपयोग न करें। ये बालों को काफी नुकसान हो सकता है और बालों के रूखें और झड़ने का कारण बन सकते हैं। इसलिए हेयर कलर करवाने के बाद हीट स्टाइलिंग टूल्स से बचने की सलाह दी जाती है। 

Read More Article on Hair Care In Hindi

Read Next

मजबूत और घने बालों के लिए नियमित रूप से लगाएं तेल, लंबे समय तक आपके बाल रहेंगे स्वस्थ

Disclaimer