Doctor Verified

जल्दी-जल्दी बाल कलर करने के हो सकते हैं कई नुकसान, डॉक्टर से जानें कैसे खराब हो सकते हैं आपके बाल

बार-बार बालों को रंगने से वे कमजोर, रूखे और बेजान हो सकते हैं। इससे स्कैल्प एलर्जी, असमय सफेदी और गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
जल्दी-जल्दी बाल कलर करने के हो सकते हैं कई नुकसान, डॉक्टर से जानें कैसे खराब हो सकते हैं आपके बाल

आजकल बालों को कलर करना फैशन और ट्रेंड का हिस्सा बन चुका है। हर उम्र के लोग बालों में अलग-अलग शेड्स और स्टाइल ट्राई करना पसंद करते हैं। कुछ लोग सफेद बालों को छुपाने के लिए हेयर डाई लगाते हैं, तो कुछ अपने लुक में बदलाव के लिए बार-बार बालों को कलर करवाते हैं। हालांकि, बार-बार हेयर डाई करने से बालों पर गंभीर असर पड़ सकता है। इसमें मौजूद केमिकल्स बालों की प्राकृतिक नमी को छीन सकते हैं, जिससे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसके अलावा, कई लोगों को स्कैल्प एलर्जी की समस्या भी हो सकती है। बार-बार हेयर कलरिंग करने से बाल पतले होने लगते हैं, दो-मुंहे हो सकते हैं और समय से पहले सफेद भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं, कुछ रिसर्च यह भी बताती हैं कि लंबे समय तक केमिकल युक्त हेयर डाई के संपर्क में रहने से स्किन प्रॉब्लम्स और यहां तक कि गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए, अगर आप बार-बार हेयर कलरिंग कर रहे हैं, तो इसके नुकसान को समझना जरूरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बार-बार हेयर डाई करने से आपके बालों और सेहत पर क्या असर पड़ सकता है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

1. बालों का कमजोर और पतला होना- Hair Weakness and Thinning

अक्सर हेयर कलर करने से बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं। डाई में मौजूद हानिकारक केमिकल्स बालों की प्राकृतिक मजबूती को खत्म कर देते हैं, जिससे बाल जल्दी टूटने लगते हैं और पतले बालों की समस्‍या हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- क्या प्रेगनेंसी में हेयर कलर करवा सकते हैं? जानें खतरे और सावधानियां

2. स्कैल्प एलर्जी और खुजली- Scalp Allergies and Itching

हेयर कलरिंग के कारण कई लोगों को स्कैल्प में खुजली, जलन और रेडनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें हेयर डाई के केमिकल्स से ज्यादा दिक्कत हो सकती है।

3. बालों का जल्दी सफेद होना- Premature Graying of Hair

hair-colouring-side-effects

केमिकल युक्त हेयर कलर लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बालों का प्राकृतिक रंग जल्दी खत्म हो सकता है। इससे बाल असमय सफेद होने लगते हैं और आपको बार-बार डाई करनी पड़ती है।

4. बालों का रुखापन और डलनेस- Hair Dryness and Dullness

हेयर कलर बालों की नमी को छीन लेता है, जिससे वे रूखे और बेजान लगने लगते हैं। इससे बालों की चमक धीरे-धीरे कम हो जाती है और बाल सख्त हो जाते हैं।

5. बालों में नमी और पोषण की कमी- Loss of Moisture and Nutrients in Hair

बार-बार हेयर कलर करने से बालों की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है। हेयर डाई में मौजूद केमिकल्स बालों के नेचुरल ऑयल को कम कर देते हैं, जिससे वे ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं। इसके अलावा, बालों को सही पोषण नहीं मिल पाता, जिससे हेयर ग्रोथ भी प्रभावित होती है। लंबे समय तक लगातार कलरिंग करने से बाल कमजोर होकर जल्दी टूट सकते हैं।

अगर आप अपने बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो बार-बार हेयर कलरिंग से बचें। प्राकृतिक हेयर कलर विकल्पों को अपनाएं और बालों की सही देखभाल करें ताकि वे लंबे समय तक मजबूत और चमकदार बने रहें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या अखरोट का तेल लगाने से हेयर फॉल रुक सकता है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें

Disclaimer