How To Use Basil For Hair Growth: बालों को हेल्दी रखने के लिए डाइट और देखभाल दोनों जरूरी है। बालों को पोषक तत्व बैलेंस डाइट से मिल जाता है। लेकिन बालों में शाइन लाने के लिए देखभाल ही सबसे जरूरी है। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल के कारण अक्सर बालों पर ध्यान देना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बालों की जड़े धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं। साथ ही, बालों का झड़ना भी बढ़ जाता है। दादी-नानी के घरेलू नुस्खे ऐसे में फायदेमंद हो सकते हैं। इनमें केवल प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी के बीजों से बने हेयर मास्क भी फायदेमंद हो सकते हैं। तुलसी के बीजों में मौजूद प्राकृतिक गुण बालों की जड़ों को मजबूत बनाए रखते हैं। इनके इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी कम होता है। आइए जानें बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए तुलसी के बीजों से हेयर मास्क कैसे बनाएं।
पहले जानें बालों के लिए तुलसी के बीजों के फायदे- Basil Seeds Benefits For Hair
बालों के लिए तुलसी के बीज खाने और लगाने दोनों तरह से फायदेमंद है। बालों पर लगाने से यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। इससे बालों को पोषण मिलता है और बालों का झड़ना भी कम होता है। डैंड्रफ और सिर की खुजली दूर करने के लिए भी यह फायदेमंद माने जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- हेयर फॉल रोकने और बाल घना बनाने के लिए तुलसी के बीज (सब्जा सीड्स) होते हैं फायदेमंद, जानें इस्तेमाल
बालों की ग्रोथ के लिए तुलसी के बीजों का हेयर मास्क कैसे बनाएं- How To Make Basil Seeds Hair Masks For Hair Growth
तुलसी के बीज और एलोवेरा- Basil Seeds and Aloe vera
तुलसी के बीज और एलोवेरा जेल बालों का झड़ना रोक सकते हैं। यह हेयर मास्क बालों में शाइन लाने में भी मदद करता है। हेयर मास्क बनाने के लिए बाउल में दो चम्मच तुलसी के बीज का पाउडर लीजिए। इसमें जरूरत मुताबिक एलोवेरा जेल मिलाएं और मिक्स करके बालों पर लगाएं। करीब 30 मिनट तक लगाए रखने के बाद सादे पानी से बाल धो लें।
तुलसी के बीज और जेस्मीन ऑयल- Basil Seeds and Jasmine Oil
बालों का झड़ना रोकने के लिए आप इसमें जेस्मीन ऑयल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बालों की जड़ों को मजबूती देने में मदद करता है। इसके लिए आपको 3 चम्मच तुलसी के बीज पानी में भिगोकर रखने हैं। सुबह इसमें नींबू का रस और कुछ बूंदे जेस्मीन ऑयल की मिलाकर बालों पर लगा लें। आधे घंटे बाल सिर धो लें और अगले दिन शैंपू इस्तेमाल करें।
तुलसी के बीज और शहद- Basil Seeds and Honey
तुलसी के बीज और शहद स्कैल्प की ड्राईनेस दूर करते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए बाउल में तुलसी के बीज का पाउडर लीजिए। इसमें 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। पेस्ट तैयार करके बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये 5 स्किन केयर टिप्स, जानें इनके बारे में
तुलसी के बीज और दही- Basil Seeds and Curd
सिर की खुजली दूर करने के लिए आप इसे दही के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इस हेयर मास्क के लिए आपको बाउल में 3 चम्मच तुलसी के बीज लेना है। इसमें जरूरत मुताबिक दही मिलाएं और मिक्स करके बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद सिर धो लें और फर्क महसूस करें।
अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है, तो आपको यह हेयर मास्क अवॉइड करना चाहिए।