कमजोर और झड़ते बालों का कारण बन सकते हैं ये 5 हेयर ट्रीटमेंट, बरतें सावधानी

कई हेयर ट्रीटमेंट्स ऐसे हैं ज‍िनके कारण बाल कमजोर हो जाते हैं। कमजोर बाल ज्‍यादा जल्‍दी टूटते हैं और हेयरफॉल का कारण बनते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
कमजोर और झड़ते बालों का कारण बन सकते हैं ये 5 हेयर ट्रीटमेंट, बरतें सावधानी

Hair Treatments That Can Damage Hair: कई ऐसे ट्रीटमेंट्स हैं, ज‍िनके कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। लोग खूबसूरत बाल पाने की चाहत में हेयर ट्रीटमेंट्स, तो करवा लेते हैं लेक‍िन उसके साइड इफेक्‍ट्स, बालों पर नजर आते हैं। हेयर ट्रीटमेंट्स में केम‍िकल्‍स का इस्तेमाल क‍िया जाता है ज‍िससे बाल टूटने लगते हैं और स्‍कैल्‍प में भी इंफेक्‍शन हो जाता है। ज्‍यादा हेयर ट्रीटमेंट्स करवाने के कारण बालों की नमी भी कम हो जाती है ज‍िससे बाल ड्राई हो जाते हैं और बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। स्‍ट्रेटन‍िंग, कर्लिंग, ब्‍लो ड्राई जैसे ट्रीटमेंट्स के कारण बालों पर ज्‍यादा हीट लगती है ज‍िससे बाल ड्राई हो जाते हैं। हेयर ट्रीटमेंट्स के बाद अगर सही देखभाल नहीं करेंगे, तो बाल कमजोर हो जाएंगे। इससे बालों को नुकसान पहुंचेगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसे 5 हेयर ट्रीटमेंट्स के बारे में, ज‍िनके कारण बाल कमजोर हो सकते हैं। 

1. बालों को रंगना- Hair Coloring causes Weak Hair 

हेयर डाई में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स बालों की नेचुरल स्ट्रक्चर को बदल देते हैं और बालों की क्यूटिकल को नुकसान पहुंचाते  हैं। इससे बाल रुखे हो जाते हैं। हेयर डाई में मौजूद केमिकल्स, जैसे पैरा फेनिलीन डायमाइन (PPD), एलर्जिक रिएक्शन का कारण बन सकते हैं। हेयर डाई के कारण स्कैल्प और त्वचा में जलन, खुजली, सूजन और रेडनेस होने लगती है।

2. ब्लीचिंग करवाना- Bleaching causes Weak Hair 

ब्लीचिंग बालों के प्राकृतिक रंग को हटाने के लिए किया जाता है, जिसमें हेवी केमिकल्स का इस्‍तेमाल होता है। यह प्रक्रिया बालों को अध‍िक नुकसान पहुंचाती है और बालों की नमी को खत्‍म कर देती है, जिससे बाल कमजोर और टूटने लगते हैं। ब्लीचिंग प्रक्रिया में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और अमोनिया का इस्‍तेमाल होता है, इससे बालों की नेचुरल पिगमेंट खो जाती है। यह प्रक्रिया बालों की क्यूटिकल को खोलकर अंदर के पिगमेंट को बाहर कर देती है, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं।     

3. हीट स्टाइलिंग करवाना- Heat Styling causes Weak Hair 

hair treatments cause weak hair

हीट स्टाइलिंग टूल्स, जैसे स्ट्रेटनर्स, कर्लिंग आइरन्स, ब्लो ड्रायर्स आद‍ि के कारण बालों को ज्‍यादा हीट म‍िलती है। यह हीट बालों की नमी को खत्‍म कर देता है ज‍िसके कारण बाल ड्राई और कमजोर बन जाते हैं। कोश‍िश करें क‍ि बालों पर ज्‍यादा ट्रीटमेंट्स करने  और ज्‍यादा शैंपू लगाने से बचना चाह‍िए। 

4. केमिकल स्ट्रेटनिंग करवाना- Chemical Straightening causes Weak Hair 

इस ट्रीटमेंट में बालों को सीधा करने के लिए मजबूत केमिकल्स का इस्‍तेमाल किया जाता है। इस तरीके से बाल टूटने, दोमुंहे होने और फ्रिजी दिखने लगते हैं। केमिकल स्ट्रेटनिंग में इस्‍तेमाल होने वाले केमिकल्स बालों की नेचुरल स्ट्रक्चर को तोड़ते हैं और उन्हें स्थायी रूप से सीधा करते हैं। इस ल‍िए यह तरीका भी बालों की सेहत के ल‍िए फायदेमेंद नहीं है।   

5. केराटिन ट्रीटमेंट करवाना- Keratin Treatment causes Weak Hair 

केराटिन ट्रीटमेंट बालों को सीधा और चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। लेक‍िन इसमें फॉर्मेल्डिहाइड और अन्य केमिकल्स पाए जाते हैं। इन केम‍िकल्‍स से बालों को नुकसान पहुंचता है और बार-बार इस ट्रीटमेंट को करवाने के कारण बाल कमजोर हो सकते हैं। केराटिन ट्रीटमेंट्स में बालों को सीधा करने के लिए उच्च तापमान का इस्‍तेमाल भी किया जाता है। यह बालों की नमी को खत्म कर देता है और बालों को कमजोर बना देता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

नारियल और जोजोबा ऑयल में क्या है बालों के लिए फायदेमंद, जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer