त्योहारों के बाद अब शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी तैयारियों में लोग जुट चुके हैं। दूल्हा हो या दुल्हन सभी अपनी शादी में खूबसूरत दिखना चाहते हैं, जिसके लिए वह हजारों रुपए खर्च करने को भी तैयार रहते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाली क्रीम और अन्य प्रोडक्ट्स में ज्यादातर ऐसे केमिकल होते हैं जो आपकी स्किन को खराब कर सकते हैं। ऐसे में आप घर में अपनी दादी-नानी के नुस्खे आजमा सकती हैं, जिनमें नेचुरल सामानों का इस्तेमाल होता है और आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। इस लेख में हम दुल्हन बनने वाली लड़कियों के लिए एलोवेरा और हल्दी से बनी क्रीम बनाने का तरीका (How to make natural glowing cream) बताने वाले हैं, इसके इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ सकता है।
चेहरे पर ग्लो पाने के लिए एलोवेरा और हल्दी से ऐसे बनाएं क्रीम - Aloe Vera And Turmeric Cream To Get Bridal Glow In Hindi
होममेड क्रीम बनाने के लिए सामग्री - Ingredients for homemade cream
- एलोवेरा जेल - 4 चम्मच
- बादाम का तेल - आधी छोटी चम्मच
- हल्दी पाउडर - आधा चम्मच
- शहद - 1 चम्मच
- नींबू का रस - 1 चम्मच
- गुलाबजल - 8 से 10 बूंदें
- केसर के 3 से 4 धागे
क्रीम बनाने का तरीका
- सबसे पहले, एक बाउल में एलोवेरा जेल के साथ बादाम का तेल और हल्दी पाउडर मिक्स करें।
- तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें ताकि ये सॉफ्ट हो जाए।
- इसके बाद इसमें शहद, केसर के धागे, नींबू का रस और गुलाबजल डालें और फिर से अच्छे से मिलाएं।
- इस मिक्स को तब तक मिलाएं, जब तक कि ये एक सॉफ्ट क्रीम जैसा न दिखाई देने लगे।
- जब आपकी क्रीम तैयार हो जाए तो इसे कांच की साफ शीशी में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
- आप इस क्रीम का इस्तेमाल रोजाना रात के समय करें।
- इस क्रीम के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर नेचुरल निखार आएगा और चेहरे के दाग-धब्बे भी कम होंगे।
- हल्दी में मौजूद करक्यूमिन स्किन को हील करने का काम करेगा।

एलोवेरा और हल्दी की क्रीम लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Aloe Vera And Turmeric Cream
इसे भी पढ़ें: होंठों पर कैस्टर ऑयल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, नैचुरली पिंक होंगे लिप्स
- इसे क्रीम में मौजूद एलोवेरा जेल और शहद आपकी स्किन को फ्रेश बनाए रखने में मदद करेगा, जिससे शादी के दिन आपके चेहरे पर चमक नजर आएगी।
- एलोवेरा आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा।
- हल्दी के साथ नींबू के रस के इस्तेमाल से आपके चेहरे के दाग-धब्बे कम हो सकते हैं।
- एलोवेरा और नींबू का रस स्किन को कूल करके रिलैक्स रखेगा, जिससे शादी के दिन का तनाव कम हो सकता है।
- इस एलोवेरा-हल्दी की इस क्रीम का रोजाना इस्तेमाल आपके चेहरे पर ग्लो लेकर आएगा।
- बेहतर रिजल्ट के लिए आप शादी से कम से कम 1 महीना या 15 दिन पहले से इसे इस्तेमाल करने लगें।
इस क्रीम को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और अगर आपको जलन का एहसास हो तो तुरंत इस क्रीम को साफ कर दें। स्किन संबंधी समस्याओं का इलाज करवा रहे लोग इस क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।