सोरायसिस और एग्जिमा के साथ-साथ डर्मेटोग्राफिया भी एक गंभीर स्किन कंडीशन है। दरअसल, यह कंडीशन एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की वेब सीरीज MY3 के एक्टर आदित्य चंद्रशेखर द्वारा एक किरदार किया गया है, जिसमें वे इस बीमारी से पीड़ित रहते हैं। यह एक स्किन एलर्जी है, जिसमें मरीज के शरीर के हिस्सों में रैशेज या खुजली आ्दि हो सकती है।
क्या है डर्मेटोग्राफिया?
दरअसल, डर्मेटोग्राफिया एक प्रकार की स्किन कंडीशन है, जिसमें शरीर के तमाम हिस्सों पर चकत्ते या फिर रैशेज आदि निकल सकते हैं। इस समस्या के लक्षण लोगों में अलग-अलग प्रकार के भी दिख सकते हैं। ऐसी स्थिति होने पर शरीर में सूजन होने के साथ-साथ लाल रंग के हल्के पैचेज या फिर लकीर देखने को भी मिल सकती है। शरीर में इस तरह के बदलाव देखकर इसे नजरअंदाज न करें। यह त्वचा से जुड़ी किसी गंभीर समस्या का कारण भी बन सकते हैं। आमतौर पर शरीर में गर्मी बढ़ने या फिर एलर्जिक रिएक्शन के कारण ऐसा होता है। लेकिन कई अन्य मेडिकल कारण भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।
डर्मेटोग्राफिया के लक्षण
- त्वचा पर स्क्रैच या फिर लाइन पड़ना
- सूजन आना
- खुजली होना
- शरीर के अंदरूनी हिस्सों में सूजन होना
- कई बार त्वचा पर खुजली करने से यह लक्षण नजर आ सकते हैं और ये करीब 20 से 30 मिनट बाद खुद ही कम हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- रात में शरीर में होती है खुजली? ये 5 घरेलू उपाय दिलाएंगे छुटकारा
डर्मेटोग्राफिया के कारण
- शरीर का तापमान या फिर गर्मी बढ़ना
- ज्यादा एक्सरसाइज या फिर शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना
- ज्यादा शराब पीना या फिर धूम्रपान करना
- ठंढ से स्किन राइटिंग की समस्या होना
- कई बार एलर्जिक रिएक्शन के कारण भी ऐसा हो सकता है।
डर्मेटोग्राफिया से बचने के तरीके
- डर्मेटोग्राफिया से बचने या फिर इसके खतरे को कम करने के लिए खुजलीदार या फिर ऊनी कपड़े पहनने से बचें।
- इससे बचने के लिए त्वचा पर बार-बार खुजली करने या फिर हाथ लगाने से परहेज करें।
- ऐसे में आप मॉइस्चुराइजिंग क्रीम या फिर कोई ऑइंटमेंट भी लगा सकते हैं।
- इस तरह की स्थिति होने पर हल्के गुनगुने पानी से नहाएं।
- ऐसे में तनाव और एंग्जाइटी कम करना भी काफी जरूरी होता है। इसलिए तनाव लेने से बचें।