Expert

स्तनों में अक्सर रहती है रैशेज और खुजली की समस्या? एक्सपर्ट से जानें कारण

Breast Me Khujli Hone Ke Karan: स्तनों में खुजली या रैशेज के कई कारण हो सकते हैं, जैसे एलर्जिक रिएक्शन या किसी तरह की स्किन कंडीशन। 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्तनों में अक्सर रहती है रैशेज और खुजली की समस्या? एक्सपर्ट से जानें कारण

Why Do I Have Itchy Rashes On My Breast: आमतौर पर महिलाएं अपने शरीर के हर हिस्से को लेकर काफी कॉन्शस रहती हैं। चेहरा दमकता और खूबसूरत नजर आए, इसके लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। लेकिन, वे अपने स्तनों में हो रही तकलीफों को अक्सर नजरअंदाज कर बैठती हैं। जैसे, स्तनों में हो रही खुजली की ओर वे ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। जबकि, कभी-कभी स्तनों में खुजली या रैशेज किसी अन्य बीमारी की ओर इशारा कर सकते हैं। इसलिए, इस तरह की समस्या को जरा भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में हैं, जो अक्सर स्तनों में हो रही खुजली को इग्नोर कर बैठती हैं, तो यह लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि स्तनों में खुजली होने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं। ध्यान रखें कि वजह जानकर, समाधान करना आसान रहता है।इस बारे में हमने ग्रेटर कैलाश और नोएडा में स्थित Delhi Wellness Clinics में कॉस्मेटोलॉजिस्ट रितु खारियान से बात की है। 

स्तनों में रैशेज और खुजली की समस्या होने के कारण- Causes Of Breast Itching With Rashes In Hindi

Causes Of Breast Itching With Rashes In Hindi

स्तनों में खुजली का कारण है स्किन कंडीशन

अगर किसी मलिहा को स्किन से जुड़ी कोई प्रॉब्लम है, तो उन्हें इसके प्रति सतर्कता बरतनी चाहिए। कई बार स्किन कंडीशन जैसे, सोरायसिस, सेबोरीक डर्माटाइटिस, एग्जीमा के कारण स्तन भी प्रभावित हो सकते हैं। अगर समय रहते इन कंडीशंस की ओर ध्यान न दिया जाए, तो ऐसे में स्तनों में खुजली के साथ-साथ रेडनेस और सूजन भी होने लगती है।

इसे भी पढ़ें: Breast Rashes: स्तनों के बीचों-बीच रैशेज क्यों हो जाते हैं? डॉक्टर से जानें कारण

संक्रमण के कारण स्तनों में खुजली

संक्रमण शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। स्तनों में भी इस तरह की समस्या देखी जा सकती है। लेकिन, महिलाएं अपने स्तनों में हो रही परेशानी की ओर विशेष ध्यान नहीं देती हैं। जबकि, ऐसा किया जाना सही नहीं है। स्तनों में खुजली का एक मुख्य कारण संक्रमण है। आपको बता दें कि संक्रमण भी कई तरह के होते हैं, जैसे शिंगल्स, यीस्ट इंफेक्शन आदि।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं में ब्रेस्ट के नीचे रैशेज और खुजली हो सकते हैं यीस्ट इंफेक्शन का संकेत, जानें इसका कारण, लक्षण और इलाज

एलर्जिक रिएक्शन के कारण होती है स्तनों में खुजली

अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि किसी तरह के फूड से एलर्जी होने पर व्यक्ति को उल्टी, दस्त, पेट में दर्द या स्किन में रैशेज हो जाते हैं। लेकिन, स्तनों में इसका प्रभाव कम ही नजर आत है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि एलर्जिक रिएक्शन होने पर स्तनों पर असर दिखेगा ही नहीं। कई बार कुछ खो लेने या मेडिसिन के एलर्जिक रिएक्शन का असर स्तनों में नजर आता है, जिस वजह से खुजली और रैशेज होने लगते हैं।

स्तनों में हो रही खुजली से कैसे निपटें- How To Get Rid Of Breast Rashes

breast itching and rashes

  • अगर आपको बहुत ज्यादा खुजली हो रही है, तो भी स्तनों को खुजलाने से बचें। इससे जलन बढ़ सकती है और त्वचा छिल भी सकती है।
  • खुजली और रैशेज बढ़ जाए, तो आप मॉइस्चराइजर अप्लाई करें। खुजली कम होने लगेगी।
  • जब स्तनों में इचिंग और रैशेज हों, तो किसी भी तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इन पर इस्तेमाल न करें।
  • स्तनों में हो रही खुजली और रैशेज बढ़ जाए, तो डॉक्टर से मिलने में देरी न करें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या स्ट्रेस भी बन सकता है स्तनों में दर्द का कारण? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer