Do Heart Problems Cause Itching: अक्सर देखा जाता है कि हार्ट से जुड़ी समस्याएं शरीर में कई अन्य बीमारियों का भी कारण बनता है। हार्ट के मरीजों को कौन सी बीमारी हो सकती है अगर आप हार्ट के मरीज हैं तो कई बार स्ट्रोक और हार्ट फेलियर होने की भी आशंका बढ़ जाती है। हार्ट के मरीजों को पेरिफेरसल आर्टरी डिजीज होने के अलावा कई बार कार्डियक अरेस्ट भी आ सकता है। कई बार लोगों के मन में कंफ्यूज रहती है कि हार्ट के मरीजों को खुजली की समस्या होती है या नहीं। मेट्रो अस्पताल, नोएडा में वरिष्ठ सलाहकार-आंतरिक चिकित्सा डॉ. सैबल चक्रवर्ती से जानते हैं इसके बारे में।
क्या हार्ट के मरीजों को खुजली होती है?
डॉक्टर के मुताबिक हार्ट के मरीजों को कई बार त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। कई बार हार्ट से जुड़ी बीमारियां होने पर हाथ-पैर में फ्लूड का जमाव हो जाता है, जिस कारण प्रभावित हिस्से पर सूजन या लालिमा आ जाती है। ऐसी स्थिति में खुजली भी हो सकती है। अमेरिकन अकादमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन के मुताबिक कई बार हार्ट के मरीजों की शरीर में कोलेस्ट्रॉल का जमाव होने के साथ ही कई बार यह त्वचा के नीचे भी जम जाता है, जिससे जलन और खुजली की समस्या हो सकती है।
टॉप स्टोरीज़
हो सकती हैं त्वचा से जुड़ी समस्याएं
- अमेरिकन अकादमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन की मानें तो खून में जमने वाले triglycerides कोलेस्ट्रॉल के कारण हार्ट के मरीजों की त्वचा पर छोटे-छोटे छाले या दाने हो सकते हैं।
- हार्ट के मरीजो में कई बार उंगलियों में छाले बन सकते हैं, जो सामान्य छालों से काफी अलग होते हैं।
- कुछ मामलों में मरीजों के होठ फटने के साथ ही उनमें सूजन भी आ सकती है।
- कुछ मरीजों में कई पैरों की उंगलियों और अंगूठों में छोटी-छोटी गांठ भी बन सकती है।
खुजली से राहत पाने के तरीके
- अगर आप हार्ट के मरीज हैं तो खुजली से राहत पाने के लिए त्वचा को मॉइश्रुराइज करें।
- इससे राहत पाने के लिए आप ओटमील बाथ भी ले सकते हैं।
- इसके लिए आपको प्रभावित हिस्से पर हाथ लगाने या खुजली करने से बचना है।
- ऐसे में आप कोल्ड कंप्रेशन थेरेपी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।