Doctor Verified

महिलाओं में ब्रेस्ट के नीचे रैशेज और खुजली हो सकते हैं यीस्ट इंफेक्शन का संकेत, जानें इसका कारण, लक्षण और इलाज

महिलाओं में ब्रेस्ट के नीचे रैशेज व खुजली आम समस्या है। संकोच में इसे नजरअंदाज करने से समस्या बढ़ सकती है। जानें इस इंफेक्शन का कारण और बचाव के उपाय
  • SHARE
  • FOLLOW
महिलाओं में ब्रेस्ट के नीचे रैशेज और खुजली हो सकते हैं यीस्ट इंफेक्शन का संकेत, जानें इसका कारण, लक्षण और इलाज


कैंडिडा एक तरह का यीस्ट होता है जो शरीर के बाहर स्किन पर तो मौजूद होता ही है, साथ ही शरीर के अंदर भी होता है। ये आपके पेट, वजाइना, मुंह और अन्य स्किन के भागों में एक्टिवव मिल सकते हैं। वैसे तो सामान्य रूप में कैंडिडा आपको नुकसान नहीं पहुंचाते हैं लेकिन कई बार ये त्वचा के इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। खासकर जब त्वचा पर नमी रहती है, तो कैंडिडा या यीस्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि नमी के कारण यीस्ट तेजी से अपनी संख्या बढ़ा सकते हैं। महिलाओं को कई बार ब्रेस्ट के नीचे रैशेज की समस्या होती है। इस तरह के रैशेज का एक कारण ये यीस्ट या कैंडिडा भी हो सकते हैं। बहुत सी महिलाएं इस रैश को देख कर चिंतित हो जाती हैं। आपको यीस्ट इंफेक्शन की पहचान करना आना चाहिए और अगर आप इस से संक्रमित हैं तो इसके उपचार भी पता होने चाहिए।

सीड्स ऑफ इनोसेंस हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. गौरी अग्रवाल के मुताबिक आपके ब्रेस्ट के नीचे होने वाला रैश बिलकुल उस जगह होता है जहां आपकी ब्रेस्ट की स्किन पेट की स्किन से मिल रही हो। यह रैश लाल रंग का होता है। वह रैश थोड़ा ऊपर उठा हुआ होता है। जो कि छाले के समान भी दिखाई देता है। इसमें आपको बहुत खुजली भी हो सकती है और कभी-कभार तो दर्द भी महसूस हो सकता है।

क्या है यीस्ट इंफेक्शन का कारण?

1. कसे हुए कपड़े (Tight Wears)

अगर आप काफी ज्यादा टाइट कपड़े पहन रही है। जिनसे आपकी स्किन में रगड़ पैदा हो रही है तो भी यीस्ट इंफेक्शन पनपने के चांस अधिक होने लगते हैं। अगर आप अंडर गारमेंट के फैब्रिक का भी ध्यान नहीं रखतीं तो संक्रमण होने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है।

2. मौसम में नमी (Moist in Climate)

अगर आपके वहां काफी गर्मी रहती है या बारिश का मौसम होता है। तो आपको पसीने आदि आने के कारण शरीर में नमी पैदा हो सकती है और यह हालात यीस्ट के लिए काफी अच्छे होते हैं। इन स्थिति में यीस्ट काफी तेजी से बढ़ता है और इंफेक्शन पैदा करता है।

iching under breast

3. ब्रेस्ट का साइज बड़ा होना (Big Breasts)

अगर आपकी ब्रेस्ट थोड़ी हैवी है और आप उसे एक अच्छा ब्रा सपोर्ट नहीं दे पा रही हैं। तब भी यीस्ट इंफेक्शन काफी कॉमन होता है। जब आपकी ब्रेस्ट स्किन स्किन से भिड़ती है तो आपको रैश होने की संभावना भी अधिक बढ़ जाती है।

4. डायबिटीज भी है कारण (Sugar Problem)

अगर आप डायबिटीज की मरीज हैं तो आपका शरीर पूर्ण तरह से इन्सुलिन नहीं बना पाता। जिस कारण आपकी ब्लड शुगर भी अनियंत्रित हो जाती है। अगर शुगर अनियंत्रित रहेगी तो यीस्ट इंफेक्शन होने का रिस्क बढ़ जाता है। डायबिटीज के कारण आपका इम्यून सिस्टम भी थोड़ा कमजोर पड़ जाता है और इंफेक्शन पर आक्रमण नहीं कर पाता है।

ब्रेस्ट के नीचे रैशेज से बचाव के उपाय (How To Prevent Getting Yeast Infection)

जी हां लेकिन केवल तब जब निम्न टिप्स का पालन करेंगी :

  • नहाने के बाद अपनी ब्रेस्ट के नीचे की स्किन को बिल्कुल सुखा लें।
  • अधिक टाइट कपड़े पहनने की बजाए थोड़ा ढीले कपड़े पहनें।
  • अपने डॉक्टर से एंटी फंगल दवाइयां लेने के लिए पता करें।
  • अपने ब्रेस्ट की नीचे की स्किन को साफ रखें।
  • ब्रा कॉटन की ही पहनें और वह भी ऐसी जो आपकी ब्रेस्ट को पूरी तरह सपोर्ट प्रदान कर रही हो।

यीस्ट इंफेक्शन का इलाज (Treatment For Yeast Infection)

यीस्ट इंफेक्शन का उपचार करने के लिए आप एंटी फंगल का प्रयोग कर सकती हैं। जो आपको मेडिकल शॉप पर आसानी से मिल सकती हैं। लेकिन हो सकता है आपके डॉक्टर आपको कोई स्पेशल दवाई की अलग से सलाह दें। तो उसी का ही प्रयोग करें।

यीस्ट इंफेक्शन हर महिला को कभी न कभी देखने को जरूर मिलता ही है लेकिन कुछ एंटी फंगल दवाइयों द्वारा इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है। इंफेक्शन की स्थिति में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

 

Read Next

महिलाओं में ब्रेस्ट के नीचे रैशेज और खुजली हो सकते हैं यीस्ट इंफेक्शन का संकेत, जानें इसका कारण, लक्षण और इलाज

Disclaimer