Doctor Verified

डायबिटीज में बढ़ जाता है यीस्ट इंफेक्शन का खतरा, जानें इनके बीच का कनेक्शन

शरीर में इंसुलिन बनाने की क्षमता जब प्रभावित होती है तो इससे ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है। इसे ही हम डायबिटीज के रूप में जानते हैं। इसके कारण कई अन्य समस्याएं शुरू हो सकती है। आगे जानते हैं कि डायबिटीज और यीस्ट इंफेक्शन के बीच क्या कनेक्शन होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज में बढ़ जाता है यीस्ट इंफेक्शन का खतरा, जानें इनके बीच का कनेक्शन


Can Diabetes Cause Vaginal Yeast Infections?: अनियमित खानपान और बिगड़ती लाइफस्टाइल लोगों में डायबिटीज और हाई बीपी की मुख्य वजह मानी जाती है। समय के साथ लोगों की लाइफस्टाइल में कई तरह के बदलाव देखने को मिले है, यही वजह है कि आज देश में करोड़ों लोग डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज बन चुके हैं। डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है जो शरीर के विभिन्न अंगों और उनके कार्यों को प्रभावित कर सकती है। इसका असर न केवल ब्लड शुगर लेवल पर पड़ता है, बल्कि यह प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) को भी कमजोर बना सकती है, जिससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। यही कारण है कि डायबिटीज के रोगियों में स्किन, मुंह, प्राइवेट आदि में इंफेक्शन देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आगे नारायणा अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. गौरव जैन से जानते हैं कि डायबिटीज और यीस्ट इंफेक्शन के बीच क्या कनेक्शन होता है?

डायबिटीज और यीस्ट इंफेक्शन के बीच क्या कनेक्शन होता है? - Connection Between Diabetes and Yeast Infections In Hindi

डायबिटीज और यीस्ट इंफेक्शन के बीच सीधा संबंध है क्योंकि हाई ब्लड शुगर (High Blood Sugar) फंगल संक्रमण के ग्रोथ के लिए अनुकूल स्थितियां प्रदान करता है। यीस्ट इंफेक्शन (Yeast Infection), जिसे कैंडिडायसिस (Candidiasis) भी कहा जाता है, एक प्रकार का फंगल संक्रमण है जो आमतौर पर मुंह, त्वचा, प्राइवेट पार्ट और अन्य नमी वाले स्थानों में होता है। डायबिटीज वाले लोगों में यीस्ट इंफेक्शन का खतरा सामान्य लोगों की तुलना में अधिक होता है। आगे जानते हैं इसने बीच कैसे संबंध होता है।

कमजोर इम्यून सिस्टम

डायबिटीज लंबे समय तक शरीर की इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकती है, जिससे शरीर संक्रमण से लड़ने से कमजोर हो जाता है। कमजोर इम्यून सिस्टम के कारण यीस्ट तेजी से शरीर के भीतर बढ़ सकते हैं और संक्रमण पैदा कर सकते हैं।

diabetes-and-yeast-infection-connection-in

हाई ब्लड शुगर यीस्ट को बढ़ने में मदद करता है

यीस्ट (Candida) एक प्रकार का फंगस (Fungus) है जो शुगर (ग्लूकोज) पर जीवित रहता है। जब किसी व्यक्ति का ब्लड शुगर बढ़ जाता है, तो शरीर में शुगर का स्तर भी हाई हो जाता है, जिससे यीस्ट को तेजी से बढ़ने का मौका मिलता है।

यूरिन में अधिक शुगर का होना

डायबिटीज वाले लोगों में पेशाब में अधिक शुगर हो सकती है। जब यूरिन में ग्लूकोज का स्तर अधिक होता है, तो यह प्राइवेट पार्ट के एरिया में यीस्ट इंफेक्शन की वजह बन सकता है। यही कारण है कि महिलाओं में योनि यीस्ट संक्रमण (Vaginal Yeast Infection) और पुरुषों में प्राइवेट पार्ट में संक्रमण (Balanitis) अधिक देखा जाता है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज के कारण हड्डियों पर पड़ता है बुरा असर, डॉक्टर से जानें इसके कारण

Diabetes and Yeast Infections In Hindi: डायबिटीज और यीस्ट इंफेक्शन के बीच गहरा संबंध है। हाई ब्लड शुगर यीस्ट को बढ़ने में मदद करता है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं, तो अपनी ब्लड शुगर को नियंत्रित रखना, स्वच्छता बनाए रखना, और संतुलित आहार का सेवन करना यीस्ट इंफेक्शन से बचने के लिए आवश्यक है। यदि आपको बार-बार यीस्ट इंफेक्शन होता है, तो डॉक्टर से सलाह लें।

Read Next

दूध से एलर्जी और लैक्टोज इंटॉलरेंस को समझते हैं एक? डॉक्टर से जानें कैसे हैं ये दो अलग समस्याएं

Disclaimer