Doctor Verified

डायबिटीज के कारण हड्डियों पर पड़ता है बुरा असर, डॉक्टर से जानें इसके कारण

Bone Degeneration Due To Diabetes: शरीर में ब्लड शुगर (डायबिटीज) बढ़ने से व्यक्ति को कई अन्य तरह की समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है। इस लेख में आगे जानते हैं कि डायबिटीज से हड्डियों पर क्या असर पड़ता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज के कारण हड्डियों पर पड़ता है बुरा असर, डॉक्टर से जानें इसके कारण


Causes Of Bone Degeneration Due To Diabetes: मोटापा, खानपान की गलत आदते, शारीरिक गतिविधियों में कमी और अनुवांशिक कारणों की वजह से व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या हो सकती है। जब व्यक्ति के शरीर में पैंक्रियाज पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का निर्माण नहीं कर पाते हैं, तो इससे भोजन के द्वारा ली जाने वाली शुगर को प्रोसेस करने में परेशानी आती है। ऐसे में शुगर की बड़ी हुई मात्रा ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने में मदद करती है, जिससे व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या (Diabetes) होती है। डायबिटीज की वजह से व्यक्ति यूरिनरी ट्रैक्ट और हड्डियों से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इनमें से एक गंभीर समस्या हड्डियों का क्षय (Bone Degeneration) है। डायबिटीज के कारण हड्डियों की ताकत और संरचना कमजोर हो सकती है, जिससे फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है। इस लेख में स्पर्श अस्पताल, येलहंका के इंटरनल मेडिसिन कंसल्टेंट डॉ. सचिन से जानते हैं कि डायबिटीज से हड्डियों पर क्या असर (Causes Of Bone Degeneration Due To Diabetes) पड़ता है?

डायबिटीज की वजह से हड्डियों पर क्या प्रभाव पड़ता है? - Causes Of Bone Degeneration Due To Diabetes In Hindi

हड्डियों के अंदर प्रोटीन का ग्लाइकेशन - Protein Glycation 

डायबिटीज की समस्या होने पर व्यक्ति की हड्डियों में एडवांस ग्लाइकेशन एंड प्रोडक्ट्स (AGEs) प्रक्रिया में बढ़ोतरी हो सकती है। यह हड्डियों को कमजोर करने में सहायक होती है। इस स्थिति में मरीज को हल्की चोट के बाद फ्रैक्चर होने की संंभावना बढ़ जाती है। 

causes-of-bone-degeneration-due-to-diabetes-in

ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस - Oxidative Stress

डायबिटीज में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस का स्तर बढ़ जाता है, जिससे शरीर में फ्री रेडिकल्स का निर्माण होता है। ये फ्री रेडिकल्स हड्डियों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और कैल्शियम के अवशोषण में बाधा डालते हैं, जो हड्डियों के कमजोर होने का एक मुख्य कारण है।

ब्लड शुगर का अनियंत्रित स्तर - Abnormal Blood Sugar Level 

डायबिटीज में ब्लड शुगर का उच्च स्तर हड्डियों की कोशिकाओं पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। यह हड्डियों को कमजोर बनाता है और बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) को कम कर देता है। इसके परिणामस्वरूप, हड्डियों में लचीलापन और मजबूती घट जाती है।

इंसुलिन और हड्डी का मेटाबॉलिज्म - Decrease Bone Density 

हड्डी के निर्माण में इंसुलिन सहायक होता है, डॉक्टर के मुताबिक यह एक अनाबोलिक हार्मोन होता है। डायबिटीज में जब व्यक्ति का इंसुलिन स्तर में कमी आती है, तो इससे बोन डेसिंटी कम हो सकती है। इससे हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है। 

पैरों की संवेदनशीलता कम होना - Reduce Foot Sensitivity 

डायबिटीज के अधिकतर मरीजों को न्यूरोपैथी प्रभावों के चलते पैरों की संवेदनशीलता में कमी महसूस हो सकती है। इस संवेदनशीलता में कमी के चलते व्यक्ति को चलने में परेशानी हो सकती है, जिसकी वजह से उनके गिरने की संभावना बढ़ जाती है। 

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज में चक्कर क्यों आते हैं? डॉक्टर से जानें इसके कारण

Causes Of Bone Degeneration Due To Diabetes: डायबिटीज से जुड़ी हड्डियों की समस्याओं को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। यदि आप डायबिटीज से पीड़ित हैं, तो हड्डियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। सही जीवनशैली और समय पर इलाज से हड्डियों के क्षय को रोका जा सकता है और आप लंबे समय तक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।

Read Next

डायबिटीज के मरीजों में डेंगू के क्या लक्षण नजर आते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version