Does Diabetes Cause Skin Rashes in Hindi: आजकल खराब लाइफस्टाइल और अनियंत्रित जीवनशैली के चलते लोगों में डायबिटीज की समस्या तेजी से बढ़ रही है। खराब लाइफस्टाइल के चलते लोग कम उम्र में ही डायबिटीज का सामना कर रहे हैं। डायबिटीज होने पर व्यक्ति धीरे-धीरे करके कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के घेरे में भी आने लगता है। कई बार डायबिटीज का असर त्वचा पर भी दिखाई देता है। डायबिटीज के कुछ मरीजों को त्वचा में खुजली, डार्क पैचेज और त्वचा का इंफेक्शन हो सकता है। अगर आप मधुमेह के मरीज हैं तो संभव है कि आप त्वचा से जुड़ी समस्याओं के घेरे में आ सकते हैं। हालांकि, त्वचा में हो रहे बदलावों को देखकर भी डायबिटीज का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कुछ लोग डायबिटीज होने पर त्वचा में रैशेज महसूस करते हैं। क्या आप भी इस समस्या से परेशान हैं? अगर हां, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। आइये दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं क्या वाकई डायबिटीज होने पर त्वचा पर रैशेज होते हैं? (How Does Diabetes Cause Skin Problems in Hindi) -
क्या वाकई डायबिटीज होने पर त्वचा पर रैशेज होते हैं?
डॉ. करुणा के मुताबिक डायबिटीज वैसे तो स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियों का कारण बनती है। लेकिन, डायबिटीज का सीधा असर आपकी त्वचा पर भी पड़ता है। ब्लड शुगर लेवल सामान्य से ज्यादा बढ़ने पर त्वचा पर रैशेज होने लगते हैं। दरअसल, डायबिटीज के कारण ब्लड सर्कुलेशन खराब होने लगता है, जिसके चलते कई बार नसें डैमेज हो जाती हैं। ऐसे में त्वचा पर रैशेज होने के साथ ही कुछ मामलों में इंफेक्शन भी होने लगता है। डायबिटीज के रोगियों में अक्सर स्किन रैशेज होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए अगर आपको स्किन रैशेज की समस्या हो रही है तो सबसे जरूरी है कि पहले अपने ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखें।
डायबिटीज से होने वाली त्वचा संबंधी समस्याएं
- डायबिटीज होने पर आपको त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
- ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर आपको स्किन रैशेज होने के साथ-साथ एक्जिमा और एक्ने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
- डायबिटीज के मरीजों को कई बार स्किन में ड्राईनेस आ सकती है।
- डायबिटीज होने पर मरीज को न केवल स्किन इंफेक्शन हो सकता है, बल्कि इससे त्वचा में खुजली भी हो सकती है।
- ऐसे में त्वचा पर दाग-धब्बे पड़ने के साथ-साथ कई बार सूजन भी आ सकती है।
इसे भी पढ़ें - क्या डायबिटीज के मरीजों को किडनी इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा होता है? जानें डॉक्टर से
डायबिटीज के मरीज त्वचा का ध्यान कैसे रखें?
- अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो ऐसे में अपनी त्वचा को नियमित तौर पर मॉइश्चुराइज करें।
- ऐसे में आपको ज्यादा साबुन, पर्फ्यूम और लोशन आदि लगाने से परहेज करना चाहिए।
- आप लोगों को बहुत ज्यादा धूप में रहने से बचना चाहिए।
- डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बचना चाहिए।
- त्वचा को बेहतर रखने के लिए बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से बचें।
- अगर आपको त्वचा पर कोई चोट या घाव लगा है तो ऐसे में उसे जल्दी ठीक करने की कोशिश करें।