Are Diabetics More Prone To Kidney Infections In Hindi: डायबिटीज एक तरह की क्रॉनिक डिजीज है। डायबिटीज तब होता है, जब ब्लड शुगर का स्तर हाई या लो होता है। यह समस्या तब होती है, जब शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बनाता है या सही तरह से इंसुलिन का उपयोग नहीं करता है। आपको बता दें कि इंसुलित एक तरह का हार्मोन है, जो ग्लूकोज को सेल्स में प्रवेश करने में मदद करता है, ताकि उसका उपयोग ऊर्जा के लिए किया जा सके। बहरहाल, यह बात हम जानते हैं कि डायबिटीज के रोगियों की इम्यूनिटी कमजोर होती है। इसलिए, बीमार होने का जोखिम भी उनमें अधिक होता है। तो क्या डायबिटीज के रेगियों को किडनी इंफेक्शन (Kidney Infection In Hindi) का रिस्क भी अधिक होता है? आइए, जानते हैं इस बारे में शारदा अस्पताल में वरिष्ठ सलाहकार-इंटरनल मेडिसिन डॉ. श्रेय श्रीवास्तव का क्या कहना है? (Diabetes Cause Kidney Infection In Hindi)
क्या डायबिटीज के मरीजों को किडनी इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है?- Why Do Diabetics Get Kidney Infections
डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत जरूरी होता है कि वे अपने ब्लड शुगर के स्तर को नियमित रूप से जांच करें। ऐसी किसी भी चीज का सेवन न करें, जिससे ब्लड शुगर का स्तर अचानक बढ़ जाता है। ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने से कई तरह की शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। यहां तक कि हार्ट डिजीज, हार्ट स्ट्रोक जैसी गंभीर मामले भी डायबिटीज के रोगियों में देखने को मिलता है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या डायबिटीज के मरीजों को किडनी इंफेक्शन का रिस्क अधिक होता है? इस बार में डॉक्टर का कहना है कि डायबिटीज के मरीजों में किडनी डैमेज होने का जोखिम बना रहता है। ऐसे में किडनी इंफेक्शन का रिस्क भी रोगी को होता है।
डॉ. श्रेय श्रीवास्तव विस्तार से समझाते हैं, "डायबिटीज के कारण किडनी में मौजूद ब्लड वेसल्स और नेफ्रॉन्स डैमेज हो जाते हैं। आपको बता दोनें कि ये किडनी में फिल्टर यूनिट्स होते हैं। इनके डैमेज यानी क्षतिग्रस्त होने के कारण किडनी संबंधित बीमारियां हो सकती हैं। यहां तक कि कुछ गंभीर मामलो में किडनी डैमेज भी हो सकती है। इसके अलावा, डायबिटीज के रोगियों में यूटीआई का रिस्क भी ज्यादा होता है। अगर समय रहते यूटीआई का इलाज न किया जाए, तो यह किडनी इंफेक्शन का एक कारण बन सकता है।"
इसे भी पढ़ें: इन 5 वजह से तेजी से बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल, न करें नजरअंदाज
टॉप स्टोरीज़
डायबिटीज के रोगी किडनी को हेल्दी कैसे रखें- How To Keep Kidneys Healthy With Diabetes In Hindi
- इंसुलिन को नियंत्रित रखेंः डायबिटीज के रोगी के लिए बहुत जरूरी है कि वे अपने इंसुलिन के स्तर पर नजर रखें। इंसुलिन की गड़बड़ी से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। किडनी पर भी इसका असर देखने को मिलता है।
- खूब पानी पिएंः किडनी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से पानी पिएं। डायबिटीज के रोगियों को भी इसे फॉलो करना चाहिए।
- पेशाब लंबे समय तक न रोकेंः कई बार परिस्थितियां ऐसी आ जाती हैं, जिससे व्यक्ति को लंबे समय तक पेशाब रोकना पड़ता है। डायबिटीज के रोगियों के लिए यह सही नहीं है। जब भी जरूर हो, यूरिन पास करें। इससे बॉडी टॉक्सिंस भी बाहर निकल जाते हैं।
All Image Credit: Freepik