How To Treat Nappy Rash Quickly:नवजात शिशु की देखभाल करना किसी टास्क से कम नहीं है। लेकिन, अपने बच्चे की देखभाल करने में पेरेंट्स कभी भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। बच्चा कब रोता है, बच्चे को भूख कब लगती है, बच्चे को कब खिलाना या सुलाना है हर चीज का ध्यान रखना जरूरी होता है। बच्चे से जन्म के कुछ दिनों बाद से ही लोग डायपर पहनाना शुरू कर देते हैं। बच्चे कई बार बिस्तर गीला कर देते हैं। इसलिए साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए उन्हें डायपर पहनाना जरूरी होता है। लेकिन, अगर आप बच्चे को लंबे समय तक डायपर पहनाकर रखते हैं, तो इससे बच्चे को डायपर रैशेज भी हो सकते हैं। इन रैशेज के कारण बच्चा रोता रहता है और बहुत परेशान होता है। ऐसे में बच्चे को राहत देने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने मुंबई के फोर्टिस हॉस्पिटल से कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट और लाइफस्टाइल मेडिसिन फिजिशियन, कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. स्मृति नासवा सिंह से बात की। आइये लेख में जानें इनके बारे में।
डायपर समय पर बदलते रहें- Change on Time
शिशु को लंबे समय तक डायपर पहनाकर रखने से परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए हर 2 घंटे में शिशु का डायपर बदलते रहें। अगर बच्चे का डायपर ज्यादा भरा भी नहीं है, फिर भी हर दो घंटे में बदलते रहें। इससे रैशेज कम होंगे और इंफेक्शन नहीं बढ़ेगा।
टॉप स्टोरीज़
साफ-सफाई का ध्यान रखें- Maintain Hygiene
बच्चे की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। नैपी वाले हिस्से को साफ करने के लिए हाथ का इस्तेमाल करें। कुछ लोग इसके लिए वाइप्स इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, बच्चे की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है। ऐसे में वाइप्स इस्तेमाल करने से परेशानी बढ़ सकती है। इसमें कई केमिकल्स मौजूद होते हैं जिससे इंफेक्शन बढ़ सकता है। इसलिए ऐसे में हाथ से भी बच्चे की त्वचा साफ करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- शिशु की नैपी बदलने से पहले जरूर करें ये 5 काम, बच्चे को नहीं होगी एलर्जी और इंफेक्शन
नैपी एरिया को ड्राई रखें- Nappy Area
अगर बच्चे का नैपी एरिया गीला रहेगा, तो इससे इंफेक्शन बढ़ सकता है। इसके कारण रैशेज और खुजली की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए टिशु से नैपी एरिया को क्लीन करते रहें। बच्चे की नैपी हटाने के बाद नैपी एरिया को गीले कपड़े से साफ करें और ड्राई होने के बाद ही डायपर पहनाएं।
डायपर क्रीम इस्तेमाल करें- Use Diaper Cream
आप डॉक्टर की सलाह पर बच्चे के लिए डायपर क्रीम भी खरीद सकते हैं। ऐसी क्रीम खरीदें जिसमें जिंक ऑक्साइड या कोई मॉइस्चराइजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिंक ऑक्साइड युक्त डायपर क्रीम स्किन के अंदर नहीं जाती हैं। बल्कि ये त्वचा के लिए बेरियर की तरह काम करती हैं। इनके इस्तेमाल से रैशेज जल्दी ठीक होते हैं। जब भी बच्चे का डायपर बदलें तो क्रीम जरूर लगाएं।
इसे भी पढ़ें- डायपर लगाने से चौड़े हो जाते हैं शिशुओं के पैर? जानें ऐसे ही कुछ मिथकों की सच्चाई
डायपर फ्री टाइम तय करें- Diaper Free Time
जितनी देर भी संभव हो बच्चे को डायपर को पहनाना अवॉइड करें। इससे हवा रैशेज तक पहुंच पाएगी और रैशेज ठीक होंगे। बच्चे को टाइट फीटिंग क्लॉथ पहनाना अवॉइड करें। क्योंकि, इससे रैशेज बढ़ सकते हैं और बच्चे को परेशानी हो सकती है। इसके अलावा आप बच्चे को लंगोट भी पहनाकर रख सकते हैं। ऐसे में आप कॉटन अंडरगारमेंट्स या कॉटर डायपर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
केमिकल फ्री प्रोडक्ट इस्तेमाल करें- Use Chemical Free Products
शिशु के लिए केमिकल फ्री और फ्रेग्रेंस फ्री प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करें। आपको बच्चे के लिए ऐल्कोहॉल फ्री प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए। क्योंकि, फ्रेग्रेंस यानी खुशबू वाले प्रोडक्ट्स में केमिकल्स ज्यादा होते हैं। ये केमिकल्स इंफेक्शन बढ़ा सकते हैं जिससे परेशानी बढ़ सकती है।
एक्सपर्ट टिप
डायपर रैश की समस्या कुछ ही समय में ठीक हो जाती है। लेकिन, अगर रैशेज की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। बच्चे के लिए कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसके इंग्रेडिएंट्स जरूर चेक करें। इससे रैशेज की कम होती है और परेशानी कम होती है।
निष्कर्ष
ज्यादा देर तक डायपर पहनने से बच्चे को रैशेज हो सकते हैं। इसलिए हर दो घंटे में डायपर चेंज करते रहें। बच्चे को दिन में कुछ देर डायपर फ्री भी छोड़ें। अगर परेशानी लगातार कई दिनों तक बनी रहती है, तो एक्सपर्ट से संपर्क करें।
FAQ
बच्चे के डायपर रैश पर लगाने के लिए सबसे अच्छी चीज क्या है?
बच्चे के डायपर रैश पर लगाने के लिए आप डायपर क्रीम लगा सकते हैं। इसके अलावा, एलोवेरा जेल या बर्फ की सिकाई भी दे सकते हैं। इसके अलावा, एक्सपर्ट की सलाह पर एंटी-फंगल क्रीम लगाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा। नैपी एरिया में कोई भी चीज लगाने के बाद बच्चे को कुछ देर डायपर फ्री रखें. इससे दवा को, असर करने का समय मिल सके।क्या नवजात शिशुओं पर डायपर रैश क्रीम लगाना ठीक है?
नवजात शिशु की त्वचा बहुत नाजुक होती है। लेकिन, जरूरत पड़ने पर डायपर रैश क्रीम लगा सकते हैं। साथ ही, बच्चे के लिए डायपर रैश क्रीम खरीदने से पहले इसके इंग्रेडिएंट्स जरूर चेक करने चाहिए। इससे बच्चे को रिस्क से बचाया जा सकता है।बच्चों को डायपर कितने घंटे पहनना चाहिए?
डॉक्टर के मुताबिक, बच्चे के डायपर को हर 2 से 3 घंटे में बदला जा सकता है। क्योंकि, ज्यादा समय तक डायपर पहनने से बच्चे को रैशेज या इंफेक्शन भी हो सकता है। इसके अलावा, अगर बच्चे को दस्त या पतला मल की समस्या हो गई है, तो समय-समय पर डायपर बदलते रहें।