Doctor Verified

बच्चे का डायपर हो जाता है लीक, तो इससे बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बच्चों के डायपर लीक होने से आपको परेशानी हो सकती है। आगे जानते हैं बच्चे के डायपर को लीक होने से कैसे बचाव करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चे का डायपर हो जाता है लीक, तो इससे बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स


छोटे बच्चों को संभालने में माता-पिता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिशु और छोटे बच्चे अपनी पेरशानियों को खुलकर बता नहीं पाते हैं। ऐसे में वह केवल रोकर की अपनी बात को बताने का प्रयास करते हैं। बच्चे और शिशु थोड़े-थोड़े समय के बाद पॉटी या यूरिन पास करते हैं, इसी वजह से उनको डायपर पहनाये जाते हैं। यह डायपर यूरिन को सोखने का काम करते हैं, इससे बच्चे को गीले डायपर से बचाव होता है। लेकिन, कई बार कुछ डायपर लीक हो जाते हैं। ऐसे में अभिभावकों को परेशानी हो सकती है। बच्चों के डायपर के साथ ऐसा होना बेहद आम बात है। डायपर लीकेज होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार होते है, जिसमें डायपर की क्वालिटी खराब होने, डायपर का साइज बढ़ा होने और डायपर के कम्प्रेशन पर दबाव पड़ने से भी इनके लीकेज की समस्या हो सकती है। इस लेख में आगे जानते हैं कि डायपर लीकेज के क्या कारण हो सकते हैं और डायपर लीकेज से बचाव के क्या उपाय होते हैं। 

डायपर लीकेज के क्या कारण हो सकते हैं? 

बच्चे के डायपर लीक होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। एंजल मदर एंड चाइल्ड केयर के सीनियर पीडियेट्रिशियन डॉक्टर अजित कुमार के अनुसार डायपर लीक करने के बाद यदि उसे चेंज करने में अधिक समय लगाया जाए ,तो इससे शिशु और बच्चे के स्किन इंफेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। डायपर लीक होन के पीछे जिम्मेदार कारकों में डायपर की फिटिंग में समस्या, डायपर का क्वालिटी खराब होना को शामिल किया जा सकता है। दरअसल, जब बच्चा बार-बार यूरिन पास करता है, तो इससे कम्प्रेसन पर दबाव पड़ सकता है और यह लीक हो सकते हैं।

prevent diaper leakage in hindi  

डायपर लीक होने से बचाव के उपाय 

बच्चे का फीडिंग टाइम निर्धारित करें

यदि बच्चा थोड़ा बड़ा है तो ऐसे में उसे फीड करने का समय निर्धारित करें। किसी भी समय बच्चे के फीड कराने या खाना खिलाने से डायपर लीक होने की समस्या बढ़ सकती है। छह माह या साल भर से बढ़े बच्चे को रात में सोने से ठीक पहले तरल पदार्थ देने से बचें। 

सही साइज का डायपर चुनें 

डायपर को लीक होने से बचाने के लिए आप बच्चे की साइज का डायपर को चुनें। बच्चे या शिशु का डायपर ढीला होने से उसके लीक होने की संभावना बढ़ जाती है। इस समस्या से बचने के लिए आप सही साइज का डायपर को बच्चे के लिए चुनें। 

रात में डायपर को अवश्य बदलें

शिशु और बच्चों का डायपर रात में बार-बार चेंज करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में जब आप बच्चे के डायपर चेंज नहीं कर पाती हैं तो इससे भी बच्चे का डायपर लीक होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आप रात को बच्चे का डायपर गीला होने पर चेंज करें। इसमें देरी करने से लीक होने की संभावना बढ़ ससकती है। 

डायपर को सही तरह से पहनाएं 

डायपर को सही तरह से पहनाएं। यदि, आप डायपर को सही तरह से नहीं पहनाते हैं, तो इससे भी बच्चे का डायपर लीक होने की समस्या हो सकती है। बच्चे को डायपर पहनाते समय डायपर को कमर पर ठीक ढंग से पहनाएं। साथ ही, उसकी जांघों को कवर करने वाली लाइन्स को देखें कि वह सही तरह से फीट हो, यह ज्यादा टाइट या ढीली नहीं होनी चाहिए। 

थोड़े समय के बाद डायपर को चेक करें 

डायपर लीक करने की समस्या से बचने के लिए आप बच्चे के डायपर को थोड़े-थोड़े समय के बाद चेक करते रहें। गर्मियों के समय में बच्चा पानी ज्यादा पीने से बार-बार यूरिन पास कर सकता है। ऐसे में आप निश्चित समय के अंतराल में डायपर को बदलें। 

इसे भी पढ़ें: शिशु को डायपर रैशेज से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, त्वचा रहेगी सुरक्षित

बच्चे को एक ही डायपर लंबे समय तक पहनाने से उनकी स्किन पर दानें, पिंपल्स, एक्ने और रैशेज की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप ऊपर बताए उपायों को अपनाकर डायपर लीक की समस्या से बच्चे को बचा सकती हैं।

Read Next

बच्चों को ऑटिज्म से बचाने के लिए पेरेंट्स को ध्यान में रखनी चाहिए ये 4 जरूरी बातें, जानें इनके बारे में

Disclaimer