बच्चों को ऑटिज्म से बचाने के लिए पेरेंट्स को ध्यान में रखनी चाहिए ये 4 जरूरी बातें, जानें इनके बारे में

ऑटिज्म मेंटल हेल्थ से जुड़ी एक समस्या है, जो आमतोर पर बच्चों में ज्यादा देखी जाती है। इसलिए पैरेंट्स को इसके बारे में कुछ बातें जाननी बेहद जरूरी हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों को ऑटिज्म से बचाने के लिए पेरेंट्स को ध्यान में रखनी चाहिए ये 4 जरूरी बातें, जानें इनके बारे में


Autism in Kids: ऑटिज्म मेंटल हेल्थ से जुड़ी एक प्रकार की समस्या है। इस स्थिति में व्यक्ति का दिमाग ठीक तरीके से काम नहीं करता है। इस स्थिति में मरीज के सोचने-समझने की क्षमता कम होने के साथ ही साथ फीजिकल बॉडी पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। आमतौर पर यह समस्या बच्चों में ज्यादा देखी जाती है। इसलिए पैरेंट्स को इसके बारे में कुछ बातें जाननी बेहद जरूरी हैं। आइये बच्चों के मशहूर डॉ. सईद मजाहिद अंसारी (Dr hifive) से जानते हैं ऑटिज्म से जुड़ी कुछ बातें। 

ऑटिज्म को समझें (Understand Autism)

माता-पिता को सबसे पहले ऑटिज्म के बारे में समझना जरूरी होता है। सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि ऑटिज्म क्या होता है और यह बच्चों को किस तरीके से प्रभावित करती है। आपको इसके लक्षण और कारण दोनों पता होने चाहिए। इससे आप बच्चों में आसानी से इस समस्या का पता लगा पाएंगे। ऐसे में आपको उनके व्यवहार पर भी ध्यान रखना चाहिए। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by DrSayed Mujahid Husain (@dr_hifive)

लक्षणों को पहचानें (Early Signs and Diagnosis)

माता-पिता को ऑटिज्म के लक्षणों के बारे में पता होना चाहिए, जिससे वे बच्चों में य8 समस्या देखकर इसका अंदाजा लगा सकें। बच्चों में यह समस्या अगर शुरुआत में ही डायग्नोस की जाए तो इसे ठीक करना थोड़ा आसान हो जाता है। शुरुआत में बच्चों में बोलने की क्षमता कम होना या फिर देर से बोलना या फिर किसी भी चीज को समझने में ज्यादा समय लग सकता है। 

कारण और जोखिम कारक (Causes and Risk Factors)

आपको ऑटिज्म के कारणों के साथ-साथ इसे ट्रिगर करने वाले जोखिम कारकों के बारे में भी पता होना चाहिए। आमतौर पर परिवार में अगर ऑटिज्म से जुड़ी कोई हिस्ट्री रही है तो संभव है कि यह आपके बच्चे में भी पहुंच सकती है। 

इसे भी पढ़ें - बच्चों की बीमारी 'ऑटिज्म' से जुड़ी ये 5 बातें हैं भ्रामक अफवाह, जानें सच्चाई और दें उन्हें विकास का सही मौका

थेरेपी और ट्रीटमेंट (Therapies and Treatments)

डॉक्टर के मुताबिक ऑटिज्म का अभी तक कोई उपचार संभव नहीं हो पाया है। हालांकि, स्पीच और बिहेवियर जैसी कुछ थेरेपी हैं, जिनके द्वारा बच्चे के दिमाग के फंक्शन्स को ठीक किया जा सकता है। 

Read Next

बच्चों को भूख लगने पर चिप्स और चॉकलेट आदि खाना ज्यादा पसंद क्यों होता है? डॉक्टर से समझें

Disclaimer