Doctor Verified

बड़ों में Bone Burnout की समस्या क्या है? जानें इससे बचाव का उपाय

खराब डाइट, लाइफस्टाइल और शारीरिक गतिविधियों की कमी का सीधा असर आपकी हड्डियों पर पड़ता है, जिस कारण कई लोगों में बोन बर्नआउट की समस्या हो सकती है, आइए जानते हैं इस बारे में- 
  • SHARE
  • FOLLOW
बड़ों में Bone Burnout की समस्या क्या है? जानें इससे बचाव का उपाय


आज के समय में लोग अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। तनाव, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट, नींद की कमी जैसी समस्याएं लोगों में थकान और कमजोरी का कारण बन रही है। ऐसे में कई लोगों में हड्डियों से जुड़ी समस्याएं काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसमें बोन बर्नआउट की समस्या भी शामिल है। हड्डियों से जुड़ी इस समस्या से कई लोग आज भी अनजान हैं। ऐसे में आइए उदयपुर के पारस हेल्थ उदयपुर सीनियर कंसल्टेंट, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट डॉ. आशीष सिंघल से जानते हैं कि बोन बर्नआउट क्या है और इससे बचाव के लिए क्या करना चाहिए?

बोन बर्नआउट क्या है? - What is Bone Burnout in Hindi?

डॉ. आशीष सिंघल के अनुसार, "बोन बर्नआउट युवाओं में बढ़ती हुई एक बड़ी चिंता का विषय है। यह हड्डियों और जोड़ों की थकान के शुरुआती संकेतों को दिखाता है, जो तनाव, खराब लाइफस्टाइल और शरीर में पोषण की कमी के कारण होते हैं। बोन बर्नआउट कोई मेडिकल टर्म नहीं है, लेकिन ये एक गंभीर बढ़ती हुई स्वास्थ्य समस्या है, जो युवाओं में हड्डियों की कमजोरी, कार्यक्षमता में कमी और थकान को दिखाता है। बोन बर्नआउट का सीधा कनेक्शन हमारी हड्डियों की संरचना, उनकी ताकत और शरीर में कैल्शियम या विटामिन डी की कमी की जरूरत को दिखाता है।"

इसे भी पढ़ें: हड्डियों में हो रहा है दर्द तो कराएं ये 5 टेस्ट, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

डॉ. आशीष सिंघल बताते हैं कि "जब शरीर को लंबे समय तक पर्याप्त मात्रा में पोषण, आराम और शारीरिक गतिविधियां नहीं मिलती तो उनकी हड्डियां कमजोर (haddiyon ki samasya) होने लगती हैं। इसके कारण उनके शरीर में दर्द, सूजन और जकड़न की समस्या होने लगती है। इसलिए, अगर समय रहते इस समस्या का इलाज न किया जाए तो यह ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) जैसी बीमारी का कारण बन सकता है"

इसे भी पढ़ें: कैसे शुरू होता है बोन कैंसर? डॉक्टर से जानें बचाव के आसान तरीके

Bone-Burnout-in-Young-Adults

बोन बर्नआउट से बचाव के उपाय - Tips To Prevent Bone Burnout in Hindi

डॉ. आशीष सिंघल बताते हैं कि बोन बर्नआउट की समस्या से बचाव के लिए जरूरी है कि आप अपनी हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल फॉलो करें, जैसे-

  • आप अपनी डाइट में कैल्शियम और विटामिन डी से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें, जिसमें दूध, दही, पनीर और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें।
  • रोजाना कम से कम 30 मिनट पैदल चलने, योग करने या स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करें, जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करेंगे।
  • रोजाना कम से कम 7 घंटे की नींद लेने से शरीर को रिपेयर करने और दोबारा बनाने में मदद मिलती है, जिससे हड्डियों को स्वस्थ रखा जा सकता है।
  • मेडिटेशन और गहरी सांस लेने जैसी तकनीकों की मदद से अपने दिमाग को आराम दें, ताकि तनाव कम किया जा सके।
  • स्मोकिंग और बहुत ज्यादा शराब का सेवन करने का भी असर आपके हड्डियों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए इन आदतों को छोड़ने की कोशिश करें।

निष्कर्ष

बोन बर्नआउट एक ऐसी स्थिति है, जिसे अगर नजरअंदाज किया जाए तो ये आपके स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकता है। इसलिए, हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है कि आप इन टिप्स को फॉलो करें और शरीर में या हड्डियों से जुड़ी किसी भी समस्या को अनदेखा किए बिना डॉक्टर से कंसल्ट करें।  
Image Credit: Freepik

FAQ

  • हड्डियां कमजोर होने के क्या लक्षण हैं?

    हड्डियां कमजोरी होने पर हड्डी का टूटना, संतुलन बिगड़ना, बार-बार फ्रैक्चर आना, मांसपेशियों में कमजोरी आदि लक्षण नजर आ सकते हैं।
  • हड्डियों में दर्द क्यों होता है?

    हड्डियों में दर्द होने के पीछे कई कारण होते हैं, जिसमें चोट लगना, इंफेक्शन, हार्मोन से जुड़ी बीमारी, मिनरल्स की कमी, गठिया आदि गंभीर बीमारी की समस्याएं शामिल हैं।
  • हड्डी में बुखार होने के क्या लक्षण हैं?

    हड्डी में बुखार होने पर संक्रमित हड्डी में दर्द, रेडनेस, सूजन और स्किन का गर्म होने जैसे लक्षण शामिल हैं।

 

 

 

Read Next

क्या एंटीबायोटिक के साथ पेनकिलर लेना हो सकता है खतरनाक? डॉक्टर से जानें कारण

Disclaimer

TAGS