Doctor Verified

ऑन्कोलॉजिस्ट से जानिए- हड्डियों के कैंसर का जल्दी पता कैसे लगाएं?

Can Bone Cancer Be Found Early : हड्डियों का कैंसर एक प्रकार का ट्यूमर होता है जिसमें हड्डियों की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और हड्डी को नुकसान पहुंचाने लगती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑन्कोलॉजिस्ट से जानिए- हड्डियों के कैंसर का जल्दी पता कैसे लगाएं?


16 साल के मोहित को पहले जांघ में हल्का दर्द था। जब उसने इस दर्द के बारे में पेरेंट्स को बताया तो उन्होंने सोचा कि यह खेलते वक्त लगी चोट होगी। लेकिन 2 महीने के बाद भी जांघ का दर्द बना रहा और जांघ में सूजन भी आने लगी। जांघ में बढ़ती सूजन को देखकर पेरेंट्स घबरा गए और उन्होंने डॉक्टर से कंसल्ट किया। डॉक्टर ने मोहित का MRI और बायोप्सी के बाद बताया कि ये ऑस्टियो सारकोमा यानी की हड्डियों का कैंसर है। मोहित की तरह की कई लोग हड्डियों में होने वाले दर्द को बहुत ही हल्के में ले लेते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो सावधान हो जाइए।

हड्डियों में होने वाला इस तरह का दर्द हड्डियों का कैंसर हो सकता है। हड्डियों के कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जुलाई को बोन कैंसर अवेयरनेस मंथ के तौर पर मनाया जाता है। बोन कैंसर अवेयरनेस मंथ के खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं, हड्डियों का कैंसर क्या होता है, हड्डियों का कैंसर का जल्दी कैसे पता लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेः क्या लंबे समय तक एसिडिटी से कैंसर हो सकता है, जानें डॉक्टर से

हड्डियों का कैंसर क्या होता है- What is bone cancer

हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल के डायरेक्टर और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. अरुण कुमार गोयल (Dr. Arun Kumar Goel, Chairman, Surgical Oncology, Andromeda Cancer Hospital, Sonipat) का कहना है कि हड्डियों के कैंसर में हड्डियों की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और एक ट्यूमर बना लेती हैं। ये ट्यूमर स्थानीय हड्डियों को नुकसान पहुंचा सकता है। समय रहते इस प्रकार के ट्यूमर का इलाज न किया जाए, तो ये गंभीर रूप ले लेता है जिसका इलाज मुश्किल हो जाता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

bone-cancer-inside

हड्डियों के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं- What are the early symptoms of bone cancer

डॉ. अरुण कुमार गोयल की मानें, तो हड्डियों के कैंसर का सबसे बड़ा खतरा यह है कि इसके शुरुआती लक्षण आम हड्डियों के दर्द जैसे ही होते हैं। भारत जैसे देशों में आज भी ज्यादातर लोग हड्डियों के दर्द से महीनों तक परेशान रहते हैं। जब हड्डियों में होने वाले दर्द असहनीय हो जाता है, तब डॉक्टर से इलाज करवाते हैं, तब तक ये बीमारी फैल चुकी होती है। हड्डियों के कैंसर के शुरुआती लक्षण नीचे बताए गए हैंः

इसे भी पढ़ेंः HPV वैक्सीन से जुड़े इन 5 मिथकों पर बिलकुल न करें यकीन, जानें इनकी सच्चाई

- लगातार हड्डियों में तेज दर्द होना और रात को हड्डियों का दर्द बढ़ना

- हड्डियों में किसी प्रकार की सूजन और दर्द महसूस होना

- हड्डियों का आसानी से टूटना (मामूली चोट पर भी फ्रैक्चर होना)

- चलने या उठने में कठिनाई होना।

- इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण बुखार, थकान, वजन कम होने की परेशानी

डॉ. अरुण कुमार गोयल कहते हैं कि अगर हड्डी में होने वाला दर्द अगर 3 सप्ताह से ज्यादा समय तक बना हुआ रहता है और दर्द के साथ हड्डी में सूजन की परेशानी भी रहती है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।

इसे भी पढ़ेंः लाइफस्टाइल में ये 10 बदलाव करने से कम हो सकता है सर्वाइकल कैंसर का खतरा, डॉक्टर से जानें

Bone Cancer: Symptoms, Risk Factors, Diagnosis, and Treatment

हड्डियों के कैंसर के प्रकार- Types of bone cancer

डॉक्टर के अनुसार, हड्डियों को प्रभावित करने वाले कैंसर दो प्रकार के होते हैंः

1. ऑस्टियो सारकोमा (Osteosarcoma)- हड्डियों का ये कैंसर मुख्य रूप से बच्चों को टीएनएज लोगों में देखा जाता है। जांघ, बाजू और घुटनों में होने वाले कैंसर को ऑस्टियो सारकोमा कहा जाता है।

2. युविंग सारकोमा (Ewing Sarcoma)- हड्डी या उसके आसपास की सॉफ्ट टिश्यू में होने वाले कैंसर को युविंग सारकोमा कहा जाता है। ये परिस्थिति युवाओं में देखी जाती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित

कैसे पता लगाए कि ये हड्डियों का दर्द है या कैंसर- How to find out whether it is bone pain or cancer?

डॉ. अरुण कुमार के अनुसार, अक्सर लोग हड्डियों के दर्द को सामान्य ही मान लेते हैं। लेकिन अगर हड्डियों होने वाला दर्द 3 सप्ताह से ज्यादा बना रहता है, तो ये कैंसर का संकेत दे सकता है। हड्डियों में होने वाला दर्द रात और अत्यधिक और असहनीय हो जाता है, दर्द के साथ हड्डी में किसी प्रकार की गांठ या सूजन महसूस हो, बिना किसी कारण वजन कम हो रहा हो, बिना चोट के हड्डी में किसी प्रकार का फ्रैक्चर आ जाए और हड्डियों में दर्द के साथ आपको शारीरिक थकान व बुखार हो, तो ये कैंसर का संकेत देती है। इस स्थिति में डॉक्टर से बातचीत करके मेडिकल टेस्ट कराने चाहिए। एक्सपर्ट की मानें, तो हड्डियों में दर्द के साथ ऊपर बताई गई विभिन्न परेशानियां हड्डियों के कैंसर का पहला संकेत देती हैं।

निष्कर्ष

हर हड्डी का दर्द कैंसर नहीं होता, लेकिन हर हड्डियों का कैंसर दर्द के साथ शुरू जरूर होता है। अगर आपको हड्डियों के दर्द के साथ लंबे समय तक चलने में परेशानी, सूजन और बिना चोट के फ्रैक्चर होता है, तो ये हड्डियों का कैंसर हो सकता है। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से बात करें। ध्यान रहे कि हड्डी या किसी भी अन्य कैंसर का पता जितनी जल्दी चलेगा, उसका इलाज उतना ही आसान हो जाएगा।

FAQ

  • क्या हर हड्डी का दर्द कैंसर होता है?

    अधिकतर मामलों में हड्डियों का दर्द सामान्य कारणों से होता है जैसे चोट, गठिया, कमजोरी आदि। लेकिन अगर हड्डी का दर्द लगातार बना रहे, दवा से आराम न मिले और दर्द के साथ आपको हड्डी में सूजन की परेशानी हो, तो ये कैंसर हो सकता है। इसलिए हम ये कह सकते हैं कि हर हड्डी का दर्द कैंसर नहीं होता है।
  • किस उम्र में हड्डियों का कैंसर ज्यादा होता है?

    हड्डी का कैंसर बच्चों, किशोरों और युवाओं (10 से 25 साल) में ज्यादा देखा जाता है। डॉ. अरुण कुमार गोयल के अनुसार, युवाओं और किशोरों में Osteosarcoma और Ewing Sarcoma कैंसर के मामले ज्यादा देखें जाते हैं।
  • क्या हड्डी का कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है?

    हां, अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो हड्डियों का कैंसर फेफड़ों, लिवर, ब्रेन या अन्य हड्डियों तक फैल सकता है। इसे स्थिति को मेडिकल भाषा में मेटास्टेसिस कहा जाता है।

 

 

 

Read Next

क्या ज्यादा टेंशन लेने से भी कैंसर हो सकता है? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS