Doctor Verified

क्या लंबे समय तक एसिडिटी से कैंसर हो सकता है, जानें डॉक्टर से

Can long Term Acidity Cause Cancer: लंबे समय तक रहने वाली एसिडिटी की परेशानी भोजन नली के कैंसर का कारण बनती है। भोजन नली के कैंसर का इलाज समय पर न किया जाए, तो यह गंभीर होकर व्यक्ति की मौत का कारण बनती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या लंबे समय तक एसिडिटी से कैंसर हो सकता है, जानें डॉक्टर से

Can long Term Acidity Cause Cancer : आज की तेज रफ्तार जिंदगी में तनाव, अनियमित खान पान, खाने में प्रोसेस्ड फूड की मात्रा ज्यादा होने की वजह से गैस्ट्रिक समस्याएं आम हो चुती है। इन समस्याओं में एसिडिटी सबसे आम बात है। किसी भी व्यक्ति को एसिडिटी की परेशानी तब होती है, जब पेट में बनने वाला एसिड (Hydrochloric Acid) मात्रा से ज्यादा हो जाता है। आमतौर पर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग एसिडिटी की परेशानी को बहुत ही आम मानते हैं और इससे राहत पाने के लिए दवाओं का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक बनी रहने वाली एसिडिटी कैंसर का कारण बन सकती है? इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे।

एसिडिटी क्या है?- What is Acidity

जब पेट में एसिड की मात्रा बढ़ने लगती है और गैस ऊपर की ओर बढ़ जाती है। तो इसकी वजह से खट्टी डकार, सीने में जलन, पेट में दर्द होना, मुंह का स्वाद खराब होने की परेशानी देखी जाती है। इसी स्थिति को एसिडिटी कहा जाता है। एसिडिटी अनियमित खान-पान, अधिक तैलीय और मसालेदार भोजन, धूम्रपान, शराब सेवन और तनाव के कारण ज्यादा देखी जाती है।

इसे भी पढ़ेंः लाइफस्टाइल में ये 10 बदलाव करने से कम हो सकता है सर्वाइकल कैंसर का खतरा, डॉक्टर से जानें

Acidity-inside

लंबे समय तक एसिडिटी होने के कारण- Causes of prolonged Acidity

गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD): जब किसी व्यक्ति को एसिडिटी की परेशानी बार-बार होती है, तो गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) कहा जाता है। यह मुख्य रूप से गलत खानपान की आदतें, देर रात को खाना खाने और ज्यादा मात्रा में कैफीन का सेवन करने की वजह से होती है।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

मोटापा : ज्यादा वजन और मोटापा होने की वजह से पेट पर अतिरिक्त दबाव बनता है, जो एसिड को ऊपर की ओर लेकर जाता है।
नींद की कमी : शरीर की जरूरत के हिसाब से कम नींद लेने वाले लोगों में भी एसिडिटी की परेशानी ज्यादा देखी जाती है।

एसिडिटी से कैंसर के बीच क्या कनेक्शन है- Connection between Acidity and Cancer

गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के जीआई सर्जरी, जीआई ऑन्कोलॉजी और बैरिएट्रिक सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. अजहर परवेज के अनुसार, शरीर में लंबे समय तक बनी रहने वाली एसिडिटी भोजन नली की परत को धीरे-धीरे डैमेज करने लगती है। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में Barrett’s Esophagus कहा जाता है।

इसमें भोजन नली की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़कर कैंसर का रूप धारण कर लेती हैं। इस कैंसर को Esophageal Adenocarcinoma (भोजन नली का कैंसर) कहा जाता है। इसे प्री-कैंसर अवस्था भी कहा जाता है। जो लोग एसिडिटी की परेशानी का लंबे समय से सामना कर रहे हैं, उन्हें इसके होने की संभावना 10 से 15 प्रतिशत तक होती है। इसका इलाज अगर समय पर न किया जाए, तो यह घातक कैंसर बनकर व्यक्ति की मौत का कारण भी बन सकता है। इसके अलावा लंबे समय तक एसिडिटी होने के कारण पेट या डुओडेनम (छोटी आंत के शुरुआती भाग) में घाव हो सकते हैं। यह घाव भी लंबे समय में कैंसर का कारण बनते हैं।

इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में 

Acidity-inside2

भोजन नली के कैंसर के लक्षण- Symptoms of Esophageal Cancer

  • भोजन निगलने में कठिनाई
  • अचानक से तेजी से वजन कम होना
  • सीने में तेज दर्द रहना
  • अपच और सीने में जलन

गंभीर मामलों में भोजन नली के कैंसर के शुरुआती लक्षणों में व्यक्ति को उल्टी में खून, आवाज का लंबे समय तक बैठे रहने की समस्या होती है। इस स्थिति में मरीज को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर 

एसिडिटी से बचाव के उपाय- Tips to prevent acidity

  • हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि भोजन नली और पेट में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर से बचाव के लिए एसिडिटी को नियंत्रित करना जरूरी है। आइए आगे जानते हैं, एसिडिटी से बचाव के उपायों के बारे में।
  • खाने में तेल और मसालों का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करें। ज्यादा तेल और मसाले युक्त खाना खाने से भी एसिडिटी की परेशानी होती है।
  • एसिडिटी की समस्या से बचाव के लिए खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, दाल और फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें।
  • वजन को मैनेज करने की कोशिश करें। पेट की चर्बी बढ़ने से रिफ्लक्स की समस्या बढ़ जाती है।
  • प्रतिदिन 30 मिनट योग, एक्सरसाइज या रनिंग जरूर करें। शरीर को फिजिकल तौर पर एक्टिव रखने से एसिडिटी की परेशानी नहीं होती है।

निष्कर्ष

एसिडिटी को बिल्कुल भी आम समस्या नहीं समझना चाहिए। लंबे समय तक रहने वाली एसिडिटी कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण भी बनता है। अगर आपको लंबे समय से एसिडिटी की परेशानी बनी रहती है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें। खानपान और जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव करके एसिडिटी की समस्या से बचाव किया जा सकता है।

Read Next

तंबाकू या एल्‍कोहल से बढ़ जाता है Oral Cancer का खतरा, डॉक्‍टर से जानें बचाव के 5 उपाय

Disclaimer