डेंगू, मच्छरों के द्वारा व्यक्तियों में फैलने वाली एक बीमारी है, जिसका समय पर इलाज न करवाने पर जान जाने का जोखिम भी बढ़ सकता है। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू बूखार (Dengue Fever) फैलता है, जिसके कारण आपको बहुत तेज बुखार, मासंपेशियों में दर्द और हड्डियों में कमजोरी की समस्या भी आ सकती है। डेंगू के कारण आपके शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं। लेकिन जो व्यक्ति पहले से ही किसी दूसरी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें डेंगू जैसे बुखार से अपनी सुरक्षा करना ज्यादा जरूरी हो जाता है, खासकर डायबिटीज के मरीजों को। डायबिटीज एक क्रोनिक बीमारी हैं, जिसमें आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल बहुत अधिक बढ़ जाता है। लेकिन, लोग अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि क्या डेंगू के लक्षण सामान्य व्यक्ति और डायबिटीज के रोगियों में एक जैसा होता है या अलग-अलग, आइए पुणे के जुपिटर अस्पताल की कंसल्टेंट, फिजिशियन और डायबिटीज एक्सपर्ट डॉ. विनीत राव से जानते हैं कि डायबिटीज के मरीजों में डेंगू के क्या लक्षण नजर आते हैं?
डायबिटीज मरीजों में डेंगू के लक्षण
डॉ. विनीत राव का कहना है किडेंगू बुखार से पीड़िक डायबिटीज के मरीजों में बुखार के आम लक्षणों के साथ बिना डेंगू वाले मरीज से कुछ अलग लक्षण नजर आ सकते हैं, जिसमें-
- यूरिन उत्पादन में बढ़ोतरी (ओस्मोटिक डायरेसिस) और बुखार के कारण गंभीर निर्जलीकरण होना
- इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन, खासकर से पौटेशियम की कमी, जिसे हाइपोकैलिमिया भी कहा जाता है।
- डायबिटीज के मरीजों को डेंगू होने से इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण गंभीर डेंगू हेमरैजिक बुखार का जोखिम बढ़ जाता है।
- ब्लड शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव (does dengue increase sugar levels), जो डेंगू के लक्षणों को और खराब कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: डेंगू होने पर अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये 7 उपाय, जल्दी रिकवरी में मिलेगी मदद
डायबिटीज मरीजों में डेंगू के सामान्य लक्षण
- तेज बुखार होना
- बहुत तेज सिरदर्द होना
- आंखों के पीछे दर्द की समस्या
- जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना
- स्किन रैशेज होना
- मतली और उल्टी की समस्या
- थकान महसूस होना
- बार-बार पेट में दर्द होना
इसे भी पढ़ें: डेंगू में प्लेटलेट्स का कौन-सा स्तर खतरनाक होता है? एक्सपर्ट से जानें
डेंगू होने पर डायबिटीज के मरीज का ध्यान कैसे रखें?
- ब्लड शुगर के स्तर की बारीकी से निगरानी करें, क्योंकि डेंगू के कारण रक्त शर्करा के स्तर में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
- डॉक्टर की सलाह पर डायबिटीज की दवाइयों को डेंगू की दवाइयों के साथ मिलाकर सही तरह से लेने की कोशिश करें।
- शुगर फ्री और इलेक्ट्रोलाइट युक्त तरल पदार्थ के साथ खुद को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें।
- एक हेल्दी डाइट फॉलो करने की कोशिश करें, जिसमें हल्के, आसानी से पचने वाले खाद्य पदार्थ शामिल हो।
- आराम करें और ज्यादा शारीरिक गतिविधियों से बचें।
डायबिटीज के मरीजों को डेंगू होने पर अपना खास ध्यान रखना चाहिए। लेकिन अगर आपकी स्थिति गंभीर होती है या स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं में सुधार नहीं हो रहा है तो इस समस्या को भी नजरअंदाज न करें और तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik