What Illnesses Affect Your Immune System In Hindi: कहते हैं कि अगर हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है, तो बीमार होने का जोखिम कम हो जाता है। मजबूत इम्यूनिटी के लिए हमारा इम्यून सिस्टम हेल्दी होना चाहिए। विशेषज्ञों की मानें, तो हेल्दी इम्यून सिस्टम के लिए हेल्दी डाइट फॉलो करनी चाहिए और जीवनशैली में अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए। हालांकि, तमाम सावधानियों के बावजूद लोग बीमार पड़ जाते हैं। कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनका हमारी इम्यून सिस्टम पर बहुत बुरा असर पड़ता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बता रहे हैं, जिनका इम्यून सिस्टम पर निगेटिव असर पड़ता है। इस तरह की बीमारी होने पर अपना ध्यान जरूर रखें। इस बारे में हमने मुंबई स्थित Zynova Shalby Hospital में इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. उर्वी माहेश्वरी से बात की।
स्वास्थ्य समस्याएं जो इम्यून सिस्टम को कमजोर करती हैं- Medical Conditions That Affect The Immune System In Hindi
संक्रमण
किसी भी तरह का संक्रमण आपकी इम्यून सिस्टम को वीक यानी कमजोर कर देती है। दरअसल, जब किसी को संक्रमण यानी इंफेक्शन होता है, तो बॉडी में बाहरी जर्म्स घुस जाते हैं। ये जर्म्स बॉडी सेल्स को डैमेज कर सकती हैं, जिसका निगेटिव असर इम्यून सिस्ट पर पड़ता है। कई बार इम्यून सिस्टम बाहरी जर्म्स के साथ लड़ने की कोशिश में कमजोर हो जाती है। इसलिए, अगर किसी को संक्रमण हो, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवाना चाहिए। इस संबंध में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर क्या है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
टाइप 1 डायबिटीज
डायबिटीज अपने आप में गंभीर समस्या है। जिस भी व्यक्ति को डायबिटीज होता है, अगर वह अपने ब्लड शुगर के स्तर का ध्यान न रखे, तो ऐसे में उनके हार्ट हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। वहीं, टाइप 1 डायबिटीज की बात करें, तो यह इम्यून सिस्टम पर निगेटिव असर डाल सकता है। दरअसल, टाइप 1 डायबिटीज के कारण बॉडी में हार्मोन का स्तर असंतुलित हो जाता है, जिससे स्ट्रेस बढ़ने लगता है। ऐसे में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाती है। नतीजतन, व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ता है और रिकवरी में भी सामान्य से अधिक समय लगता है। इसके अलावा, टाइप 1 डायबिटीज इंफ्लेमेशन यानी बॉडी में सूजन को भी ट्रिगर करता है, जो कि बीतते समय के साथ-साथ अंदरूनी ऑर्गन को भी क्षति पहुंचा सकता है।
इसे भी पढ़ें: ऑटोइम्यून बीमारियों को क्या ट्रिगर करता है? एक्सपर्ट से जानें किन चीजों से बढ़ सकती हैं ये समस्याएं
कैंसर
कहने की जरूरत नहीं है कि कैंसर अपने आप में एक गंभीर बीमारी है। कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं। कैंसर होने पर बॉडी में अनियंत्रित रूप से इम्यून सेल्स ग्रो करने लगते हैं और ये हेल्दी सेल्स को डैमेज कर देते हैं। इस तरह, यह बॉडी की इम्यूनिटी कमजोर कर देते हैं। इसके अलावा, कैंसर ट्रीटमेंट भी काफी जोखिम भरे होते हैं। कुछ कैंसर ट्रीटमेंट ऐसे किए जाते हैं, जिनका बुरा प्रभाव हमारी इम्यून सिस्टम पर पड़ता है। यही कारण है कि हर व्यक्ति को कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में पता होना चाहिए ताकि समय रहते इसका ट्रीटमेंट शुरू किया जा सके।
एलर्जी
एलर्जी और इम्यून सिस्टम आपस में जुड़े हुए होते हैं। दरअसल, जब आपको एलर्जी होती है, तो इससे पूरे शरीर में सूजन होने लगती है। इम्यून सिस्टम भी इस प्रभाव से बच नहीं पाता है। अगर समय रहते व्यक्ति ने अपनी एलर्जी का इलाज न कराया, तो इम्यून सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर होता चला जाता है। ऐसे में बीमारी का जोखिम भी बढ़ता है। ध्यान रखें कि व्यक्ति को एलर्जी किसी भी चीज से हो सकती है, जैसे पोलन, फूड या किसी वस्तु विशेष से। एलर्जी का पता चलते ही तुरंत अपना इलाज करवाएं।
All Image Credit: Freepik