Doctor Verified

इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर क्या है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Immune System Disorder Symptoms and Treatments: डॉक्टर के मुताबिक इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर का खतरा पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा रहता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर क्या है? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय


Immune System Disorder : कोरोना, इंफ्लूएंजा जैसे वायरस के दौर में हमेशा ही इम्यूनिटी की बात होती है। क्योंकि इम्यून सिस्टम ही हमें संक्रमण से बचाने के लिए हमेशा काम करता है। लेकिन कई बार यह गलती से शरीर की अपनी कोशिकाओं पर भी हमला कर देता है, इस स्थिति को इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर कहा जाता है। कई बार यह डिसऑर्डर जेनेटिक होता है। हालांकि इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर का मुख्य कारण क्या है इसके बारे में एक्सपर्ट किसी एक चीज को वजह नहीं बानते हैं। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर रोगाणुओं (बैक्टीरिया और वायरस) की वजह से होने वाली बीमारी है, तो कुछ को लगता है जेनेटिक हो सकती है। इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए हमने नई दिल्ली स्थित बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विवेक पाल सिंह से बातचीत की। आइए जानते है इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय।

इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर के लक्षण - Immune System Disorder Symptoms

डॉ. विवेक पाल सिंह का कहना है कि इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर के लक्षण हर मरीज में अलग दिखाई देते हैं। इस बीमारी के कुछ आम लक्षण नीचे दिए गए हैं : 

  • थकान
  • जोड़ों का दर्द और सूजन
  • त्वचा संबंधी समस्याएं
  • पेट दर्द या पाचन संबंधी समस्याएं
  • बार-बार बुखार आना
  • ग्रंथियों में सूजन महसूस होना
  • अचानक से बेचैनी महसूस होना

इसे भी पढ़ेंः Covovax: कोविन पोर्टल पर बुक कर सकते हैं कोवोवैक्स की बूस्टर डोज, जानें डिटेल्स

Immune System Disorder Symptoms and Treatments in Hindi

इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर का खतरा है किसे है ज्यादा

डॉक्टर के मुताबिक इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर का खतरा पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा रहता है। हार्मोन्स में बदलाव, प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज के कारण भी इस तरह की बीमारियों का खतरा महिलाओं में ज्यादा होता है। 

इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर का इलाज क्या है?

डॉ. विवेक पाल सिंह का कहना है कि इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर बीमारी की पहचान करना आसान नहीं है। इस बीमारी के लक्षण काफी आम है। किसी इंसान को यह बीमारी है या नहीं इसके लिए डॉक्टर पहले शख्स की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में बात करेंगे, फिर उसके परिवार में हुई बीमारियों का पता लगाएंगे। मेडिकल हिस्ट्री के बाद फिजिकल एग्जामिनेशन और खून में ऑटोएंटीबॉडीज का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट भी होगा। इन सभी रिपोर्ट के आधार पर ही इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर का पता लगाया जा सकता है।  

इसे भी पढ़ेंः कोरोना के XBB 1.16 वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बाद WHO ने बदला नियम, जानें संक्रमण के नए लक्षण

Immune System Disorder Symptoms and Treatments in Hindi

इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर का वर्तमान में कोई ठोस इलाज मौजूद नहीं है। हालांकि लाइफस्टाल, खानपान में बदलाव और कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट के जरिए इस बीमारी का इलाज संभव है।

With Inputs: Dr. Vivek Pal Singh, Sr. Consultant, Internal Medicine, BLK-Max Super Speciality Hospital

 

Read Next

ज्‍यादा देर लेटने से भी होता है कमर दर्द, एक्‍सपर्ट से जानें ऐसे में क्‍या करना चाह‍िए

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version