कोरोना के XBB 1.16 वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बाद WHO ने बदला नियम, जानें संक्रमण के नए लक्षण

Coronavirus XBB 116 Variant: कोरोना के नए वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोना के XBB 1.16 वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बाद WHO ने बदला नियम, जानें संक्रमण के नए लक्षण

Corona XBB.1.16 Variant: भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 3 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत में कोरोना बढ़ते मामलों के पीछे इसका नया वेरिएंट XBB 1.16 बताया जा रहा है। कोरोना एक नए वेरिएंट के मामले अब तक दुनिया के 12 देशों में सामने आ चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, सिंगापुर, चीन, यूके और ब्रुनेई में इस वेरिएंट के केस सामने आ रहे हैं। भारत में महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट के सबसे अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कोरोना के इस वेरिएंट की वजह से महामारी की नई लहर आ सकती है।

कितना खतरनाक है कोरोना का ये वेरिएंट ? 

पिछले दिनों न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि था कोरोना का नया वेरिएंट हल्का है। इससे घबराने की जरूरत तब तक नहीं है, जब तक की मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत न पड़ें। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा था, "नए वेरिएंट आते रहेंगे क्योंकि वायरस समय के साथ स्वरूप बदलता रहता है और एक्सबीबी 1.16 एक तरह से 'समूह का नया बच्चा' है। जब तक वायरस के इन वेरिएंट्स से गंभीर बीमारी, अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति और मौत का खतरा नहीं, तब तक ठीक है।"

Corona XBB.1.16 Variant

कोरोना के XBB.1.16 वेरिएंट के लक्षण - Symptoms of Corona XBB.1.16 Variant

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना के XBB.1.16 वेरिएंट के लक्षण ओमिक्रॉन से काफी मिलते-जुलते हैं। इस वेरिएंट से संक्रमित होने पर मरीज में नीचे दिए गए लक्षण दिखाई देते हैं।

बुखार

खांसी

थकान के साथ-साथ अन्य लक्षण जैसे सांस की तकलीफ

सांस लेने में कठिनाई

शरीर में दर्द

मांसपेशियों में दर्द

गले में खराश

नाक बहना

सीने में दर्द

सिरदर्द

एक्सबीबी.1.16 से संक्रमित मरीजों की गंध लेने की क्षमता खो जाना और स्वाद न पता चलना जैसे लक्षण नहीं देखे गए हैं।

कोरोना के XBB.1.16 वेरिएंट से किसे है ज्यादा खतरा?

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट से कमजोर इम्यूनिटी वालों को ज्यादा खतरा है। इसके अलावा डायबिटीज , अस्थमा और कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे लोगों को यह संक्रमण अपनी चपेट में पहले लेता है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज लेना जरूरी है। साथ ही, संक्रमण आपको अपनी चपेट में न ले इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। 

कोरोना के XBB.1.16 वेरिएंट से बचाव के तरीके - Prevention Tips from Corona XBB.1.16 Variant 

एम्स के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना के पुराने नियमों का पालन करके इससे बचाव किया जा सकता है। 

सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें

ट्रैवल करने के बाद खुद को आइसोलेट करें

मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें

संक्रमण से बचाव के लिए बार-बार हाथों को साबुन-पानी से धोएं

घर के बाहर हाथों को कीटाणु मुक्त करने के लिए सैनिटाइजर लगाएं।

WHO ने नए वेरिएंट पर क्या कहा?

कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैक्सीन की सिफारिशों में थोड़ा सा बदलाव किया है। WHO का कहना है कि जो लोग स्वस्थ हैं उन्हें वैक्सीने के बूस्टर डोज की जरूरत नहीं हैं। हालांकि हाई रिस्क वाले लोगों को बूस्टर शॉट लेना चाहिए, ताकि संक्रमण से बचाव किया जा सके।

Pic Credit: Freepik.com

Read Next

कोरोना की वजह से हार्ट अटैक के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बड़ा बयान, किया ये खुलासा

Disclaimer