
Covid 19 and Heart Attack Link: कोरोना वायरस महामारी के बाद से हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पहले हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले ज्यादातर बुजुर्गों में देखने को मिलते थे, लेकिन अब युवाओं में भी हार्ट अटैक कॉमन हो चुका है। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को लेकर यह कहा जाने लगा था कि कोविड-19 वैक्सीन और कोरोना संक्रमण के कारण हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। इस तरह की बातों को लेकर आईसीएमआर ने साफ किया था कि कोविड वैक्सीन का हार्ट अटैक से कोई संबंध नहीं है। हालांकि इसके बाद कई तरह के शोध वश्विक स्तर पर किये गए जिसमें यह कहा गया कि ऐसे लोग जिन्होनें कोरोना वैक्सीन की डोज ली है, उनमें हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा है। कोरोना वायरस और हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बड़ा बयान दिया है। आइये विस्तार से जानते हैं हार्ट अटैक और कोरोना वायरस के कनेक्शन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने क्या जानकारी दी है।
कोरोना वायरस और हार्ट अटैक को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बयान- Health Minister Response On Heart Attack And Covid-19
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण और हार्ट अटैक के बीच संबंध का पता लगाने के लिए नई शोध शुरू की गयी है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार ने हार्ट अटैक के बढ़ते मामले और कोरोना वायरस संक्रमण के बीच संबंध को लेकर शोध को हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस शोध के परिणाम 2 से 3 महीने में आने की संभावना है। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक कोविड-19 और हार्ट अटैक के बीच लिंक को लेकर यह जांच आईसीएमआर (ICMR) द्वारा की जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि बीते कुछ सालों में कई कलाकार, एथलीट और खिलाड़ियों की भी मंच पर मौत होने के मामले सामने आए हैं, इसकी भी जांच की जानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या कोरोना वैक्सीन की वजह से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले? डॉक्टर से जानें सच्चाई
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कही ये बात- Health Minister On Rising Covid-19 Cases in India
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार इस पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से राज्यों को कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर एक एडवायजरी जारी की गयी है। कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए जांच, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया गया है। मंत्री ने कहा कि सरकार अपनी तरफ से अस्पतालों में आईसीयू बेड, ऑक्सीजन और इमरजेंसी इलाज को लेकर इंतजाम पूरा कर चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना की चौथी लहर को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना का पिछला वैरिएंट ओमिक्रोन लगातार म्यूटेट हो रहा है और इसकी वजह से ही मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर देने को कहा है। इनके अलावा न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए यह कहा कि कोरोना के टीके अभी तक सामने आए सभी वैरिएंट पर प्रभावी हैं।
(Image Courtesy: Freepik.Com)