Covovax: कोविन पोर्टल पर बुक कर सकते हैं कोवोवैक्स की बूस्टर डोज, जानें डिटेल्स

Covovax Booster Vaccine : कोवोवैक्स की बूस्टर डोज के कोविन पोर्टल पर उपलब्ध होने की जानकारी अदार पूनावाला ने दी है।/p>

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Apr 17, 2023 12:02 IST
Covovax: कोविन पोर्टल पर बुक कर सकते हैं कोवोवैक्स की बूस्टर डोज, जानें डिटेल्स

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Covovax Booster Dose On COWIN: देशभर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 9,111 नए मामले सामने आए है। नए मामले सामने आने के बाद देश में अब कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 60,313 हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविड वैक्सीन कोवोवैक्स बूस्टर डोज के तौर पर कोविन पोर्टल पर उपलब्ध होगी। कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कोविन पोर्टल पर कोवोवैक्स बूस्टर डोज की कीमत 225 रुपये प्रति खुराक है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, 'कोवोवैक्स अब कोविन अब पोर्टल पर उपलब्ध हो गई है।' उन्होंने आगे लिखा, 'ओमिक्रॉन XBB और इसके वैरिएंट के साथ कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। कोवोवैक्स बूस्टर अब कोविन ऐप पर उपलब्ध है। ये सभी वैरिएंट के खिलाफ असरदार होगी और अमेरिका और यूरोप में अप्रूव्ड है।'

कौन लगवा सकता है कोवोवैक्स की बूस्टर डोज?

कोवोवैक्स बूस्टर डोज उन लोगों को दिया जा सकता है जिन्होंने पहले कोविशील्ड या कोवैक्सिन के डोज लगवाए हैं। इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स बूस्टर डोज को वयस्कों के लिए हेटेरोलॉगस बूस्टर खुराक के तौर पर कोविन पोर्टल में शामिल करने को मंजूरी दी थी।

Corona-Vaccine-Booster-Dose-t

कब मिली थी कोवोवैक्स की बूस्टर डोज की मंजूरी?

जानकारी के लिए बता दें कि कोवोवैक्स को बूस्टर डोज के तौर पर हालही में को मंजूरी मिली थी। इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को 27 मार्च को पत्र लिखा था। इस पत्र के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोवोवैक्स को बूस्टर डोज के तौर पर कोविन पोर्टल के लिए मंजूरी दी।

इसे भी पढ़ेंः कोरोना के XBB 1.16 वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बाद WHO ने बदला नियम, जानें संक्रमण के नए लक्षण

कौन दे चुका है कोवोवैक्स को मंजूरी

कोवोवैक्स अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स का टीका है जिसे भारत में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाया जा रहा है। भारत से पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूरोपीय स्वास्थ्य एजेंसी पहले ही मंजूर कर चुकी हैं। कोवोवैक्स को खासतौर पर मध्यम और कम आय वाले देशों के लिए तैयार किया गया है।

Freepik.com

Disclaimer