Covid 19: 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय से सामने आई बड़ी जानकारी

Covid 19 Cases in India Update: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्रालय से बड़ी जानकारी सामने आई है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Covid 19: 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय से सामने आई बड़ी जानकारी

Covid 19 Cases in India Update: भारत में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद देश में कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़ गए हैं। बीते 24 घंटे में 10,158 नए मामले सामने आए हैं, इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 5,356 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच कोरोना संक्रमण का डेली पॉजिटिविटी रेट 4.42 प्रतिशत पहुंच गया है। देश में कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौत के आंकड़ों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से सामने आई बड़ी खबर- Health Ministry Update on Covid Cases

देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने राहत भरी खबर दी है। जानकारी के मुताबिक देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों का मुख्य कारण ओमिक्रोन का नया सब वैरिएंट XBB1.16 है। एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि कोरोना का यह नया वैरिएंट उतना घातक नहीं है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले चिंता का विषय नहीं है। आने वाले दो से तीन सप्ताह में ये मामले कम होने लगेंगे। इसके अलावा यह कहा जा रहा है कि नए सब वैरिएंट पर वैक्सीन का असर दूसरी वैरिएंट की तरह ही है। 

 Covid 19 Cases in India Update

इसे भी पढ़ें: लगातार बढ़ रहा है कोरोना का डर, जानें महामारी से बचाव की लेटेस्ट गाइडलाइन

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस- Delhi Covid Cases in Hindi

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक दिन हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए। बीते 8 महीने में एक दिन में सामने आए ये सबसे ज्यादा मामले हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 1,149 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामले भी बढ़कर 3,347 हो गए हैं। दिल्ली में मौजूद कुल एक्टिव मामलों में से 1,995 मामले होम आइसोलेशन में हैं और 203 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने मास्क पहनने की अपील की है।

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज अब तक लगाई जा चुकी है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 327 डोज लगाई गयी है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक तक देश में कुल 92.34 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा, देशभर के अस्पतालों में शुरू हुआ मॉक ड्रिल, जानें देश में कोरोना का हाल

Disclaimer