कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा, देशभर के अस्पतालों में शुरू हुआ मॉक ड्रिल, जानें देश में कोरोना का हाल

Covid 19 Update in India: देशभर में कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Apr 10, 2023 20:49 IST
कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा, देशभर के अस्पतालों में शुरू हुआ मॉक ड्रिल, जानें देश में कोरोना का हाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Covid 19 Update in India: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के नए 5880 मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के चलते 12 लोगों की मौत भी हुई है। देश में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते एक्टिव केस भी बढ़कर 35 हजार के पार पहुंच गए हैं। यही नहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 6.91 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार अलर्ट पर है। केंद्र की तरफ से राज्य सरकारों को नए दिशानिर्देश भी जारी किये गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की शुरुआत की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल का जायजा लिया।

देशभर के अस्पतालों में हो रही मॉक ड्रिल- Covid 19 Mock Drill in Hospital in Hindi

देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण सरकार और हेल्थ एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ गयी है। इंफ्लुएंजा और कोविड के डबल अटैक की वजह से रोजाना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। देश में कोरोना वायरस को कंट्रोल करने और अस्पतालों में तैयारियों को पुख्ता करने के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है। देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल 10 और 11 अप्रैल को की जा रही है। कई राज्यों में तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी अस्पतालों में मौजूद रहेंगे। 

Covid 19 Update in India

इसे भी पढ़ें: कोरोना की वजह से हार्ट अटैक के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बड़ा बयान, किया ये खुलासा

IMA ने की ये अपील

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। IMA ने ये भी कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन न होने की वजह से भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को नई गाइडलाइन भी भेजी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी कोरोना से निपटने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गयी है। सरकारें टेस्टिंग, टैकिंग और टीकाकरण पर ज्यादा जोर दे रही हैं। 

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 319 नए मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में भी रोजाना 500 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामले देशभर में और बढ़ सकते हैं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer