देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 203 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, कोरोना से अब तक कुल 28 लोगों की मौत हुई है। नए मामले दर्ज किए जाने के बाद देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 3961 हो गई गहै। पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले देश की राजधानी दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना 47 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जो देश में भर एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीजों की संख्या है।
दिल्ली में कोरोना से महिला की मौत
दिल्ली में 31 मई को कोरोना वायरस से पहली मौत भी दर्ज की गई है। यहां कोरोना के नए वैरिएंट से एक 60 साल की महिला ने दम तोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कोरोना के नए वैरिएंट से जिस महिला की मौत हुई है, उसे पहले उल्टी के साथ ही पेट में काफी दर्द हो रहा था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टर महिला का इलाज कर ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
दिल्ली के बाद कोरोना के नए वैरिएंट से केरल के हालात चिंताजनक बने हुए हैं। सोमवार को केरल में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1435 हो गई है। केरल में भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। साथ ही, महाराष्ट्र में 506, पश्चिम बंगाल में 331, कर्नाटक में 253, तमिलनाडु में 189 और गुजरात में 338 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हो गई है।
कोरोना वायरस क्या है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है जो मुख्य रूप से इंसानों की सांस को प्रभावित करता है। इसका वैज्ञानिक नाम SARS-CoV-2 है और इससे होने वाली बीमारी को COVID-19 कहा जाता है। यह वायरस पहली बार दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में पाया गया था और कुछ ही महीनों में पूरी दुनिया में फैल गया।
इसे भी पढ़ेंः क्या दोनों किडनी खराब होने के बाद भी जिंदा रह सकता है इंसान?
कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?
COVID-19 के लक्षण आमतौर पर संक्रमण के 2 से 14 दिन बाद दिखाई देते हैं। कुछ लोगों में लक्षण नहीं भी होते, लेकिन वे दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं।
बुखार
सूखी खांसी
थकान
गले में खराश या दर्द
सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
गंध का चला जाना
अगर आपको स्वयं में ये लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
कोरोना से बचाव के उपाय
- कोरोना से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों या सार्वजनिक स्थानों पर N-95 या थ्री-लेयर मास्क पहनें। बिना मास्क पहनें बाजार, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जानें से बचें।
- बाहर से घर के अंदर प्रवेश करते समय, खाना खाने से पहले और किचन में खाना पकाने से पहले साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएं। अगर साबुन और पानी उपलब्ध न हो, तो एल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
- अगर दोस्त या परिवार का कोई सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गया है, तो उससे कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।
- कोरोना से संक्रमित होने पर आंख, नाक और मुंह को बिना धोए हाथ न लगाएं। खांसते या छींकते समय मुंह को रूमाल या कोहनी से ढकें।
Image Credit: Freepik.com