भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर मंडरा रहा है। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 4866 हो गई है। ये आंकड़ा 5000 के करीब है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बुधवार को देश में एक्टिव केस की संख्या 4,302 थी। ये आंकड़ा गुरुवार को बढ़कर 4866 पर पहुंच गई है। इस दौरान कोरोना से संक्रमित 7 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है।
केरल में वायरस का खौफ
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खौफ केरल में देखा जाता है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 114 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1487 हो गई है। कर्नाटक में भी 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है। मरने वाले दोनों ही पुरुष हैं। केरल के बाद कोरोना से चिंताजनक हालात महाराष्ट्र के हैं। यहां 24 घंटों में कोरोना से 3 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं, 16 नए मरीज सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 526 हो गई है।
इसे भी पढ़ेंः क्या दोनों किडनी खराब होने के बाद भी जिंदा रह सकता है इंसान?
दिल्ली के हालात चिंताजनक
कोरोना वायरस के कारण देश की राजधानी दिल्ली के हालात भी चिंताजनक बने हुए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 105 मामले दर्ज किए गए हैं। इससे दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 562 हो गई है। दिल्ली में भी कोरोना से 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में कोरोना से दर्ज की गई दो मौतों में एक बच्चे और बुजुर्ग की मौत हुई है।
यूपी में प्रशासन हुआ सख्त
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो चुका है। गाजियाबाद में कोरोना से एक बार फिर हालात बेकाबू न हो जाए, इसके लिए संजय नगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में 6 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। शहर के एक मेडिकल कॉलेज और अन्य प्राइवेट वार्ड में भी अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल यूपी में 198 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जिनमें से कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय और आधिकारी आम लोगों से इस संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। कोरोना के कारण एक बार फिर सभी को मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही, कोविड की वजह से देश में जैसे हालात पैदा हुए थे उसको देखते हुए अस्पतालों में तैयारी तेज कर दी गई है।