Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 605 नए मरीजों की हुई पुष्टि, नए वैरिएंट JN.1 के बढ़े मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 605 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। आइये जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 605 नए मरीजों की हुई पुष्टि, नए वैरिएंट JN.1 के बढ़े मामले


कोरोनावायरस का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना अलग-अलग राज्यों से कोविड के नए मरीजों की पुष्टि की जा रही है। कुछ दिनों से कोरोना के औसतन रोजाना 500 से 700 मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 605 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। हालांकि, पिछले दो दिनों की तुलना में इन मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में। 

एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 3643 

स्वास्थ्य विभाग के डेटा के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3643 पहुंच चुकी है। हालांकि, कल के मुकाबले आज 276 मरीज कम हुए हैं। दो दिनों से मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। इससे पहले सोमवार को 605 नए मरीजों की पुष्टि की गई थी। वहीं, 5 जनवरी को यह आंकड़े 761 थे। इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के डेटा के मुताबिक कोविड का नया वैरिएंट जेएन.1 देश के कई राज्यों में फैल चुका है। 

4 लोगों की हुई मौत 

कोरोना के मामलों के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी तेजी बनी हुई है। इसपर जारी हुए डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोने के चलते 4 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 877 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। मौत होने वाले मरीजों में दो लोग कर्नाटक और दो केरल से शामिल थे। वहीं, मंगलवार को भी कोरोना के चलते 6 लोगों की जान गई थी। इसके साथ ही कोरोना के मामलों की कुल संख्या 4,50,19, 819 पहुंच गई है। वहीं, इस संक्रमण के चलते अबतक 5,33,406 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें - Coronavirus Cases in India: भारत में फिर बरपा कोरोना का कहर, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 3900 पार

इन-इन राज्यों में बढ़े मामले 

देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं। वहीं, कोविड के नए वैरिएंट जेएन.1 के भी अबतक 682 नए मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मुंबई के बीएमसी (BMC) के एक अधिकारी के मुताबिक शहर में कोरानावायरस के नए वैरिएंट जेएन.1 के 19 मरीज मिले हैं। ऐसे में कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और छत्तिसगढ़ आदि में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। 

Read Next

Covid Updates: देश के कई हिस्सों में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 514 नए मरीज

Disclaimer