Covid Updates: देश के कई हिस्सों में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 514 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकडों की मानें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 514 नए मामले सामने आए थे। आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
Covid Updates: देश के कई हिस्सों में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 514 नए मरीज


कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में इसके नए वैरिएंट जेएन.1 ने लोगों के मन में चिंता पैदा कर दी है। कोरोना के मामले लगातार तेजी देखी जा रही है। रोजाना इसके 500 से 600 नए मरीजों की पुष्टि की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकडों की मानें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 514 नए मामले सामने आए थे। आइये जानते हैं कोरोना के ताजा अपडेट के बारे में। 

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या  

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 514 मरीज सामने आने के बाद कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 3422 पहुंच गई है। हालांकि, बुधवार की तुलना में इन मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को कोरोना के 605 नए मरीजों की पुष्टि की गई थी। हालांकि, कल के मुकाबले 91 मरीज कम हुए हैं। कोरोना से होने वाली मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के चलते देश में पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। 

क्या कहता है WHO? 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों की मानें तो दुनियाभर में दिसंबर महीने में कोविड के कुल 10 हजार से भी ज्यादा मरीजों की पुष्टि की गई है। यूरोप और अमेरिका समेत 50 देशों में कोरोना के मामले 42 प्रतिशत तक बढ़े हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना के मामले पिछले महीने क्रिसमस के आस-पास बढ़े थे। इसके पीछे कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 को एक बड़ा कारण माना जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें - Coronavirus Cases in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 605 नए मरीजों की हुई पुष्टि, नए वैरिएंट JN.1 के बढ़े

किन राज्यों में मिले ज्यादा मामले? 

कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 अबतक कुल 12 से भी ज्यादा राज्यों में देखा जा चुका है। महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और छत्तिसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक आदि में कोरोना के मामले बढ़े थे। मुंबई में भी पिछले 24 घंटों में कोरोना के 98 नए मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। जिसमें पुणे से 24 और नासिक में भी 12 नए मरीज सामने आए हैं।

Read Next

क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को हुआ स्पोर्ट्स हर्निया, जानें इस बीमारी के कारण और लक्षण

Disclaimer